(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: फिजिकल टीचर की बहाली को लेकर आज हो रही अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच, पटना में बनाए गए हैं तीन सेंटर
पटना जिले के 3685 नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच होगी. शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रमाण पत्रों की मूल कॉपी के साथ-साथ दो फोटो कॉपी, दो फोटो और फोटो वाले पहचान पत्र के साथ सेंटर आना है.
पटनाः दो साल से लंबित शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशक नियोजित शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज गुरुवार को पटना जिले के 3685 नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच होगी. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने पत्र जारी किया है. पटना जिले के सभी प्रखंडों एवं शहरी निकाय क्षेत्रों के शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशक शिक्षकों के लिए प्रखंड एवं नगर निकाय क्षेत्रों के 25 नियोजन इकाई के लिए पटना में तीन जगहों पर सेंटर बनाया गया है.
राजकीयकृत रामलखन सिंह यादव सर्वोदय उच्च विद्यालय (पुनाईचक) में 876 अभ्यर्थी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (शास्त्री नगर, पटना) में 1286 अभ्यर्थी और राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय (शास्त्री नगर, पटना) में 1533 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. यहां शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रमाण पत्रों की मूल कॉपी के साथ-साथ दो फोटो कॉपी, दो फोटो और फोटो वाले पहचान पत्र के साथ सेंटर पर आना है. समय सुबह 10:30 से शाम 4:00 बजे तक रखा गया है.
यह भी पढ़ें- पटना के विश्वेश्वरैया भवन में आज से 2 दिनों तक प्रवेश पर रोक, तेज प्रताप ने कहा- घोटाला वाला पूरा फाइल ई सब जला दिया
नियोजन इकाई और अभ्यर्थी की संख्या
1- नगर परिषद नियोजन इकाई, मोकामा- 8
2- प्रखंड नियोजन इकाई, मोकामा- 77
3- प्रखंड नियोजन इकाई, घोसवारी- 30
4- प्रखंड नियोजन इकाई, पंडारक- 143
5- प्रखंड नियोजन इकाई, पटना सदर- 243
6- नगर परिषद नियोजन इकाई, बाढ़- 17
7- प्रखंड नियोजन इकाई, बाढ़- 233
8- नगर परिषद नियोजन इकाई, फतुहा- 92
9- नगर परिषद नियोजन इकाई, बख्तियारपुर- 21
(इन 9 नियोजन इकाइयों के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच पटना के पुनाईचक स्थित राम लखन सिंह यादव सर्वोदय माध्यमिक उच्च विद्यालय में होगी.)
10- प्रखंड नियोजन इकाई, दनियावां- 83
11- प्रखंड नियोजन इकाई संपतचक- 104
12- प्रखंड नियोजन इकाई, खुसरूपुर- 19
13- प्रखंड नियोजन इकाई, मनेर- 223
14- नगर पंचायत नियोजन, इकाई मनेर- 41
15- प्रखंड नियोजन इकाई, अथमलगोला- 78
16- प्रखंड नियोजन इकाई, मसौढ़ी- 231
17- प्रखंड नियोजन इकाई, पालीगंज- 325
18- प्रखंड नियोजन इकाई, दुल्हिन बाजार- 183
(इन 9 नियोजन इकाइयों के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच पटना के शास्त्रीनगर स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक उच्च विद्यालय में होगी.)
19- प्रखंड नियोजन इकाई, फुलवारी शरीफ- 163
20- प्रखंड नियोजन इकाई, नौबतपुर- 241
21- प्रखंड नियोजन इकाई, बिहटा- 202
22- प्रखंड नियोजन इकाई, दानापुर- 349
23- प्रखंड नियोजन इकाई, धनरूआ- 168
24- नगर परिषद नियोजन इकाई, दानापुर- 209
25- नगर परिषद नियोजन इकाई, खगौल- 115
(इन 7 नियोजन इकाइयों के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच पटना के शास्त्रीनगर स्थित राजकीय बालक माध्यमिक उच्च विद्यालय में होगी.)
यह भी पढ़ें- Motihari News: घर के अलग-अलग कमरे से दो बहनों की मिली लाश, दोनों फंदे से लटकी थीं, पिता पर लगा ये गंभीर आरोप