Bihar News: पटना में दिनदहाड़े सात लाख की लूट, जाते-जाते लुटेरों ने गले से उतरवा ली चेन
घटना के बाद कर्मी ने पुलिस को सूचना थी. सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच जुट गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों को हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े दुकान में बंदूक की नोक पर सात लाख की लूट को अंजाम दिया है. घटना रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के कृष्णा निकेतन स्कूल के पीछे स्थित मां अनजना शो ट्रेडर्स की है. जकरियापुर पहाड़ी के पास स्थित इस दुकान में शाम पौने चार के करीब चार की संख्या में हथियार से लैश अपराधी पहुंचे और लूट की घटना को अंजाम देकर बड़े आराम से फरार हो गए.
डीवीआर भी ले भागे अपराधी
पैसों के साथ ही अपराधी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीआरवी भी नोच कर अपने साथ ले गए. घटना के संबंध में दुकान के कर्मी ने बताया कि रोज की तरह वो शाम के समय खाना खाकर घर से गोदाम पर आया और बैठकर काम करने लगा. एक ग्राहक पेमेंट करने आया था, जिससे वो बात कर रहा था. इसी बीच चार की संख्या में अपराधी दुकान में घुस गए और कनपटी पर बंदूक सटा दी. इसके बाद उन्होंने दराज में रखे पैसे निकाल लिए और फिर लॉकर की चाबी मांगने लगे.
FIR on Advocate: पटना हाईकोर्ट के वकील के खिलाफ FIR, फेसबुक पर अपत्तिजनक पोस्ट करने का है मामला (PK)
कर्मी की मानें तो उन्होंने अपराधियों को चाबी देने से ये कहकर मना किया वे दुकान के मालिक नहीं हैं, चाबी उनके पास नहीं है. लेकिन अपराधियों ने उनके जैकेट के पॉकेट में रखे चाबी को निकाल लिया और लॉकर में रखे पैसे भी निकाल लिए. इसके बाद उन्होंने कर्मी से सोने की चेन और अंगूठी उतरवा ली और सारा सामान लेकर भाग गए.
पुलिस ने साधी चुप्पी
इधर, घटना के बाद कर्मी ने पुलिस को सूचना थी. सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच जुट गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. इधर, दुकान के मालिक ने करीबियों पर लूट की घटना को अंजान देने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: कंपनी की लापरवाही ने ली मजदूर की जान, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, कहा- कोर्ट जाएंगे
Bodhgaya Blasts: धमाके के तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा, पांच को दस साल का कारावास