हाजीपुर: जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले शराब को लेकर छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान अवैध शराब की बिक्री और तस्करी का खुलासा हुआ था. क्षेत्र में मिल रही शराब को लेकर थानाध्यक्ष ने चौकीदार की  बेरहमी से पिटाई कर दी. मौके पर ही थानाध्यक्ष ने लात-घूसों से पिटाई कर दी. इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में चौकीदार को भर्ती कराया गया है. इस मामले में पीड़ित चौकीदार के परिजनों का आरोप है कि थानेदार के खिलाफ पुलिस अधिकारी एफआईआर दर्ज नहीं कर रहे हैं. वहीं, इस मामले को लेकर रविवार को पीड़ित से मिलने 'जाप' प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) और लोजपा रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) मिलने पहुंचे.  


डीजीपी पहले अपने अधिकारियों को सुधार लें- पप्पू यादव


'जाप' प्रमुख पप्पू यादव रविवार को पीड़ित चौकीदार से मिलने हाजीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के थानेदार और अधिकारी माफिया और गुंडा हो गए हैं. सभी थानेदार की संपत्ति की जांच होनी चाहिए. पुलिस संरक्षण में आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. बिहार के सबसे ज्यादा नेता बालू और दारू के धंधे में लगे हुए हैं. बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी पहले अपने अधिकारियों को सुधार लें इसके बाद अपराधी सुधरेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री से चौकीदार के ऊपर हुए अत्याचार को लेकर शिकायत करेंगे और न्याय के लिए  पीड़ित के साथ डटे रहेंगे.


पुलिस पूरे मामले की लीपापोती करने में लगी हुई है- चिराग पासवान


वहीं, पीड़ित से मिलने चिराग पासवान भी पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की लीपापोती करने में लगी हुई है. घटना के तीन दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. इसको जाति का रूप दिया जा रहा है. अपराध और अपराधियों की कोई जात नहीं होती है वहीं, इस दौरान चिराग पासवान ने इस मामले को पुलिस कप्तान मनीष कुमार को फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी. यह मामला संज्ञान में है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार के साथ जाने की अफवाहों पर BJP ने तोड़ी चुप्पी, किया ये बड़ा दावा