जहानाबादः जिले के घोसी थाना क्षेत्र के बैना गांव में उस समय सन्नाटा पसर गया जब छत्तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा (Sukma) से चार सीआरपीएफ (CRPF) जवानों की मौत की खबर आई. इस गांव के रहने वाले किसी जवान की मौत नहीं हुई लेकिन गांव के ही रहने वाले सीआरपीएफ जवान रितेश रंजन पर अपने ही साथियों पर गोली चलाने का आरोप लगा है. इस घटना की जानकारी जैसे ही गांव तक पहुंची, यहां सन्नाटा छा गया. मीडिया की टीम ने जब बैना गांव पहुंचकर आरोपी जवान रितेश के बारे में जानकारी लेनी चाही तो परिजनों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वहीं ग्रामीणों ने भी चुप्पी साध ली.


वहीं गांव के मंदिर पर जहां लोगों की चौपाल जमा रहती थी, वहां भी सन्नाटा पसरा नजर आ रहा था. यहां कुछ लोगों ने दबी जुबान में बताया कि अपने ही साथियों की हत्या करने वाला उक्त जवान गांव के ही अरविंद कुमार उर्फ छोटन शर्मा का पुत्र रितेश है. हालांकि ग्रामीणों ने इतना बताया कि रितेश रंजन के पिता को अभी तक इस मामले में विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. वहीं, रितेश की पत्नी अभी कसवां गांव अपने मायके में रहती है. उसे इस बात की जानकारी दे दी गई है. सीआरपीएफ जवान रितेश की पत्नी से भी जब फोन पर बात की गई तो उसने भी कुछ नहीं बताया.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: समस्तीपुर में सुबह-सुबह दूध सेंटर संचालक की गोली मारकर हत्या, पहले नाम पूछा फिर की ताबड़तोड़ फायरिंग


2011 में रितेश रंजन की हुई थी बहाली


रितेश रंजन की बहाली सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर वर्ष 2011 में हुई थी, और फिर उसकी शादी कसवां में हुई थी. वर्तमान में आरोपी जवान के परिवार में पिता अरविंद कुमार उर्फ छोटन शर्मा, माता, छोटा भाई रौशन कुमार और उसकी एक शादीशुदा बहन है. वहीं रितेश रंजन का एक छह साल का बच्चा भी है.


चार जवानों की हत्या और एक को जख्मी करने का आरोप


दरअसल, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मरईगुड़ा स्थित लिंगनपल्ली कैंप से गोलीबारी की बात सामने आई है. इस वारदात में बैना गांव निवासी सीआरपीएफ जवान रितेश रंजन पर अपने ही साथियों पर गोली चलाने का आरोप लगा है इस घटना में चार जवानों की मौत हो गयी है, वहीं एक घायल है. बहरहाल सीआरपीएफ जवान रितेश रंजन ने किस बात पर गोली चलाई, इस बारे में अभी कोई जानकारी अभी परिजनों और ग्रामीणों के बीच सामने नहीं आ सकी है. शायद गांव में इसलिए भी सन्नाटा है कि लोग इस सोच में पड़े हैं कि आखिर रितेश ने ऐसा क्यों किया? क्या वजह थी कि रितेश ने अपने ही साथियों पर गोली दागी?  



यह भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: कौन है JDU का यह ‘खास’ आदमी? हाथ में शराब की बोतल और ललन सिंह के साथ तस्वीर, वीडियो देखें