Bihar News: पार्टी से लौट रही बहनों को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की पुष्टि भोजपुर एसपी हरकिशोर राय ने की है. उन्होंने कहा कि फायरिंग को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस हिरसत में हैं.
आरा: बिहार के आरा जिले के टाउन थाना क्षेत्र के वलीगंज धरहरा चौकी के पास बुधवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने रिसेप्शन से लौट रही दो मौसेरी बहन को गोली मार दी. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गईं, ऐसे में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत को चिंताजनक देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार जख्मियों में उत्तरप्रदेश के बनारस के लोहता गांव निवासी मुबारक अली की 17 वर्षीया बेटी शमा परवीन और दूसरी उसकी मौसेरी बहन बक्सर जिला के डुमरांव थाना क्षेत्र के नया भोजपुर निवासी सना उल्लाह की 16 वर्षीया बेटी अलीशा नाज है. घटना के संबंध में जख्मियों के मामा चांद ने बताया कि वह दोनों टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला अपने नानी घर आई थी. वहीं से बुधवार की रात वह वलीगंज स्थित अपने रिश्तेदार एहसान खान के बेटे सोनू के रिसेप्शन में शामिल होने गई थीं.
इसी दौरान बाइक से लौटने के क्रम में नशे में धुत तीन हथियारबंद अपराधी आ धमके और उन्हें बाइक रोकने को कहा. लेकिन जब चांद ने बाइक नहीं रोकी तो उन्होंने फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान गोली लगने से दोनों बहनें जख्मी हो गईं. जख्मी अलीशा नाज को दाहिने हाथ में कंधे के पास गोली लगी है, जो आर पार हो गई है. जबकि उसकी मौसेरी बहन शमा परवीन को बाएं हाथ में बांह पर लगी है जो फंसी हुई है.
इधर, इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की पुष्टि भोजपुर एसपी हरकिशोर राय ने की है. उन्होंने कहा कि फायरिंग को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस हिरसत में हैं. वहीं, घायल दोनों बहनें भी खतरे से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें -
बिहार में 'योगी मॉडल' की मांग पर बोले CM नीतीश के विधायक- 'अपराधियों को खुद गोली से उड़ा दूंगा' बिहार: विधानसभा स्पीकर की डिप्टी सीएम तारकिशोर को नसीहत, कहा- ‘अपने विभाग में दिखाएं तेवर’