(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: शातिर 'समीर खन्ना' की जालसाज कहानी, नाम बदल प्रेम किया, शादी भी की, अब कराना चाह रहा धर्म परिवर्तन
Siwan Love Jihad Case: महिला सीवान की रहने वाली है जबकि आरोपी शख्स उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले का रहने वाला है. मामला सामने आने के बाद एसपी ने जांच और कार्रवाई की बात कही है.
सीवान: बिहार के सीवान से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने मंगलवार को मीडिया के सामने आ कर आरोप लगाया है कि एक शख्स ने नाम बदलकर पहले उससे प्रेम किया. इसके बाद शादी भी कर ली. अब वह धर्म परिवर्तन करने के लिए कह रहा है. ऐसा नहीं करने पर छोड़ देने की धमकी भी दी है. महिला ने जिस शख्स पर आरोप लगाया है वह देवरिया (उत्तरप्रदेश) जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी समीर उर्फ कलीमुल्लाह शेख है.
सीवान की रहने वाली महिला ने बताया कि कलीमुल्लाह पेशे से शिक्षक है. सीवान में ही रहकर कोचिंग सेंटर चलाता था. कोचिंग संस्थान में पहले वह स्टूडेंट थी फिर इसमें स्टाफ बनकर काम करने लगी. समीर उर्फ कलीमुल्लाह ने उसे काम के दौरान अपने प्रेमजाल में फंसाया फिर उसे शादी के लिए प्रपोज किया. लड़की ने बताया कि उसने अपना नाम समीर खन्ना बताया और खुद को हिन्दू धर्म से बताया. वह पूजा पाठ में भी शामिल होता था. माथे पर तिलक लगाता था.
2017 में कोर्ट में शादी, फिर बताया था धर्म
पीड़ित महिला ने बताया कि 17 मार्च 2017 को उसने समीर के साथ कोर्ट में शादी की थी. इसके बाद समीर ने उसे अपने धर्म के बारे में बताया. इसके बाद उसने नाम बदलवाया और आयशा खातून रख दिया. सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित मदरसे से उसने निकाह कर लिया.
पीड़िता ने बताया कि समीर के किसी डॉक्यूमेंट पर समीर सिद्दीकी तो किसी डॉक्यूमेंट पर कलीमुल्लाह शेख लिखा हुआ है. उसने बताया कि समीर ने जबरदस्ती उसका नाम आयशा खातून कराया है. उसकी एक पुत्री भी है. उसका भी नाम बदल दिया. विरोध करने के बाद लगातार मारपीट करने लगा. इसके बाद वो छोड़कर भाग गया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे छोड़कर वह एक दूसरी हिंदू लड़की के संपर्क में है और उसी के साथ रहता है. वह कोचिंग बंद कर फरार हो चुका है.
सीवान एसपी बोले- जांच कर कार्रवाई होगी
इस मामले में बुधवार को सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि महिला के द्वारा आवेदन मिला है. आवेदन को नगर थाना के पास भेज दिया गया है. जांच के लिए नगर थाना को निर्देश दिया गया है. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि महिला पहले महिला थाना गई थी, लेकिन आवेदन नहीं देने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं हुई.
यह भी पढ़ें- Watch: सदन में दिखा नीतीश का पुराना 'अवतार', शराबबंदी के सवाल पर BJP नेताओं को झाड़ा, कहा- सबको भगाओ