(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: कटिहार में मालवाहक जहाज असंतुलित होने से तीन ट्रक गंगा नदी में डूबे, एक व्यक्ति लापता
Katihar News: मामला साहेबगंज स्थित गरम घाट का है. घटनास्थल पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक व्यक्ति लापता है.
कटिहार: झारखंड-बिहार की साहेबगंज सीमा (Jharkhand-Bihar border) स्थित गरम घाट गंगा नदी (Ganges River) में स्टीमर (मालवाहक जहाज) पर सवार डीबीएल कंपनी की तीन ट्रक अनियंत्रित होकर शुक्रवार को गंगा नदी में पलट गया. वहीं, तीन ट्रक मालवाहक जहाज पर ही पलट गया. इस घटना में एक व्यक्ति की लापता होने की सूचना है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बिहार और झारखंड की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इसको लेकर रेस्क्यू भी शुरू कर दिया गया है.
रेस्क्यू जारी है- प्रशासन
इस घटना को लेकर साहिबगंज के उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि मालवाहक जहाज पर शुक्रवार सुबह ट्रक चढ़ाए जा रहे थे. इस दौरान किसी ट्रक के टायर ब्लास्ट कर गया, जिससे मालवाहक जहाज अनियंत्रित हो गया और जहाज पर लदे ट्रक गंगा नदी में पलट गया. तीन ट्रक अभी भी मालवाहक जहाज पर है बाकि पानी में गिर गए हैं. ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है. रेस्क्यू किया जा रहा है. सभी ट्रकों को बाहर निकाल लिया जाएगा. एक व्यक्ति की लापता होने की भी सूचना आ रही है.
पहले भी हो चुकी है घटना
बता दें कि झारखंड और बिहार की सीमा को जोड़ने वाली गंगा नदी के जरिए अवैध रूप से स्टीमर पर ओवरलोड कर गाड़ियों को भेजने का कार्य सालों से चल रहा है. पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. इसके बाद प्रशासन ने नाव और स्टीमर के परिचालन पर रोक लगा दिया था, लेकिन अवैध रूप से स्टीमर और नाव की परिचालन अभी भी जारी है. वहीं, गिट्टी पत्थर की ढुलाई का कार्य अवैध रूप से इस क्षेत्र में चलता है. गिट्टी पत्थर की अवैध ढुलाई के कारण में ये घटना हुई है.
ये भी पढ़ें: Bhagalpur Crime: भागलपुर में लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर किसान की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत का माहौल