Bihar News: कभी सिलेंडर तो कभी एंबुलेंस से तस्करी, अब आया नया तरीका, टीवी के अंदर से मिली दारू की बोतलें
मामला गोपालगंज जिले का है जहां गुरुवार को हरियाणा से बिहार के सुपौली भेजी जा रही शराब उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद की है. यूपी सीमा के पास बलथरी चेकपोस्ट पर तलाशी के दौरान भंडाफोड़ हुआ है.
गोपालगंजः बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. शराब पीना, पिलाना और शराब बेचना गैरकानूनी है. तस्करी रोकने के लिए हर दिन कार्रवाई हो रही है इसके बावजूद धंधेबाज तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. ताजा मामला गोपालगंज जिले का है जहां गुरुवार को हरियाणा से बिहार के सुपौली भेजी जा रही शराब उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद की है. खास बात है कि शराब भेजने के तरीके को देखकर आप भी चौंक जाएंगे. पुलिस ने इस मामले में दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.
शक होने पर टीवी के कैबिनेट को खोला गया
दरअसल, शराब के तस्करों ने टीवी के अंदर शराब की बोतल रखी और निकल गए उसका धंधा करने के लिए. पुलिस ने टीवी का कैबिनेट खोला तो चौंक गई. कैबिनेट के अंदर से अंग्रेजी शराब की बोतलें मिलीं. उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी सीमा के पास बलथरी चेकपोस्ट पर रोककर तलाशी ली. इस दौरान पुलिस की नजर टीवी पर पड़ी. शक होने पर उसे खोला गया जिसके बाद इसका खुलासा हुआ. शराब को सुपौल में सप्लाई करना था.
यह भी पढ़ें- Bihar By-election: बिहार में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव का एलान, किंग महेंद्र के निधन से खाली हुई थी सीट
इस मामले में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और बस भी जब्त कर ली गई है. गिरफ्तार तस्करों में पंजाब के गुरदासपुर जिले के दीनानगर थाना क्षेत्र के हरिजन कॉलोनी निवासी सुरजीत सिंह, दिल्ली के उत्तर पश्चिमी के विजेंद्र सिंह और जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के अरनास थाना क्षेत्र के अरनास निवासी मो. अशरफ शामिल हैं. बता दें कि गोपालगंज में इसके पहले एंबुलेंस, घरेलू गैस सिलेंडर, आलू-प्याज, दूध और पेट्रोल टैंक में शराब तस्करी का खुलासा हो चुका है. अब टीवी के अंदर इस तरह से सप्लाई देखकर चौंकना आम बात है.
यह भी पढ़ें- Prashant Kishor PC: प्रशांत किशोर बोले- लालू और नीतीश के राज में सबसे पिछड़ा राज्य रहा बिहार, अब नई सोच की जरूरत