बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में एसएसबी (SSB) के जवानों ने गांजा तस्कर को लाखों के गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार बेतिया के नरकटियागंज में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने 14 लाख रुपये के गांजा के साथ एक तस्कर को दबोचा है. इंडो-नेपाल बॉर्डर के नगर देही बीओपी की पिलर संख्या 429/19 के पास यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब तस्कर नेपाल से बाइक पर 35 किलो गांजा लेकर आ रहा था.


35 किलो गांजा लेकर आ रहा था तस्कर


बताया जाता है कि इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात नगरदेही एसएसबी के जवानों ने ये सफलता हासिल की है. इस संबंध में 44वीं बटालियन के नगरदेही कैंप में तैनात उपनिरीक्षक राकेश कुमार मीणा ने बताया कि पेट्रोलिंग पार्टी एएसआई जीडी उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में नाका लगाए हुई थी. इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पिलर संख्या 424/19 के समीप से आते दिखाई दिया. जब एसएसबी जवानों ने उक्त बाइक सवार को रोक कर तलाशी ली, तो उसके पास से वाटर प्रूफ पैकेट में 35 किलो गांजा पाया गया.


Bihar News: अक्षरा सिंह ने भोजपुरी में बुलवाए डायलॉग, 'द ग्रेट खली' ने कहा- हम रउआ सब से बहुत प्यार करी ला


ऐसे में त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से बाइक सवार गांजा तस्कर को गिरफ्तार करते हुए गांजा और बाइक जब्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि धराए गए तस्कर की पहचान साठी थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी नकछेद साह के रूप में की गई है. धराए तस्कर को अग्रतर कार्रवाई के लिए भंगहा थाना की पुलिस को सौंप दिया गया है. वहीं, भंगहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर एनडीपीएस के तहत कांड दर्ज कर तस्कर को जेल भेजा जा रहा है.


यह भी पढ़ें -


Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी आज हुआ महंगा, दिल्ली, यूपी और बिहार के लोग आज खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो पहले चेक कर लें रेट


Sushil Modi Love Story: सुशील मोदी को पहली नज़र में हुआ था क्रिश्चियन लड़की से प्यार, शादी के लिए हर हद से गुजर गए, जानिए लव स्टोरी