Snake Found in JP Nadda Program: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. आज शनिवार (07 सितंबर) को बिहार में उनका आखिरी दिन है. बीते शुक्रवार को वह पटना पहुंचे थे. पटना और भागलपुर के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार (06 सितंबर) को गया पहुंचे थे. एएनएमएमसीएच (ANMMCH) स्थित सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उन्होंने उद्घाटन किया. इस मौके पर कार्यक्रम को जब वो संबोधित कर रहे थे तो इसी बीच एक सांप निकल गया. इस पर कार्यक्रम में मौजूद लोग शोर मचाने लगे.


कार्यक्रम स्थल पर सांप निकलने से मौजूद लोग घबरा गए. इस बीच मंच से भाषण दे रहे जेपी नड्डा शांत हो गए. वह मंच से विपक्ष पर हमला कर रहे थे लेकिन कुछ देर के लिए उन्हें भी समझ नहीं आया कि ये शोर क्यों होने लगा? इसी दौरान उन्हें बताया गया कि सांप निकल गया है. यह जानकर जेपी नड्डा ने मच से हाथ उठाकर कहा, "बैठ जाइए, वो भी हमें आशीर्वाद देने ही आए हैं. उल्टा हमको आशीर्वाद मिल गया."



इस दौरान कुछ लोग हर-हर महादेव का नारा लगाने लगे. हालांकि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. सांप को देखकर सिर्फ डॉक्टर लोग खड़े हो गए थे. सांप दूर से ही गुजर गया. इस कार्यक्रम में लोगों के साथ डॉक्टर और मेडिकल के स्टूडेंट्स भी बैठे हुए थे. 


जेपी नड्डा बोले- बीमारू राज्य बन गए


सांप निकलने से पहले मंच पर भाषण के दौरान जेपी नड्डा ने विपक्ष को भी निशाने पर लिया. एनडीए सरकार के किए गए कामों की चर्चा की. जेपी नड्डा ने कहा, "मैं पूछता था कि मैं इतनी मेहनत करता हूं... ये खराब क्यों होता है? तो हमें बताया गया कि कुछ बीमारू राज्य हैं. मैंने पूछा कौन है बीमारू राज्य? बताया गया बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ये बीमारू राज्य हैं. अब आपको ये जानकर खुशी होगी कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, हमारे मुख्यमंत्रियों के नेतृत्व में और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीमारू राज्य आज अग्रणी राज्य बन गए हैं."


यह भी पढ़ें- बिहार में जेपी नड्डा का सियासी खेल! सबको छोड़ यहां चाय पीने क्यों पहुंचे BJP अध्यक्ष? जानें