पटना: गलवान घाटी की घटना में जान गंवाने वाले सैनिक के पिता की गिरफ्तारी मामले में जांच होगी. बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी (Bihar DGP RS Bhatti) ने बड़ा कदम उठाया है. इस मामले में स्पेशल टीम जांच करेगी. इस मामले को बिहार के पुलिस महानिदेशक ने गंभीरता से लिया है. एक टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में यदि कोई पुलिस पदाधिकारी या फिर कर्मी दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है.


क्या है मामला?


15 जून 2020 की रात भारत और चीन के बीच लद्दाख में हुई झड़प में देश की सुरक्षा में वैशाली के जंदाहा थाना क्षेत्र के कजरी बुजुर्ग गांव के रहने वाले जय किशोर सिंह शहीद हो गए थे. शहीद जवान की उम्र 20 साल थी. 25 फरवरी 2023 की रात स्थानीय थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और शहीद के पिता राज कपूर सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.



शहीद के पिता पर क्या आरोप है?


जिस जगह पर शहीद जय किशोर सिंह की प्रतिमा लगाई गई है उसके पीछे निजी व्यक्ति की जमीन है. वहीं इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि जहां प्रतिमा लगाई गई है वह बिहार सरकार की जमीन है. पड़ोस के ही रहने वाले ने इसका विरोध करते हुए थाने में शिकायत कर दी. एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके बाद गिरफ्तारी की गई है. पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं कि शहीद के पिता की खूब पिटाई की गई है.


सदन में उठा मुद्दा


बुधवार को बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में यह मुद्दा उठा. बीजेपी ने मामले को गंभीरता से उठाया. सदन से वॉकआउट कर गए. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सरकारी जमीन पर शहीद की याद में स्मारक बना तो इसमें पुलिस प्रशासन को क्या दिक्कत है? पुलिस ने शहीद के पिता को गिरफ्तार क्यों किया? क्यों पिटाई की गई?


यह भी पढ़ें- Bihar Vidhan Sabha Session 2023: विधानसभा में भारी हंगामा, विपक्ष के विधायकों ने उठाई कुर्सी, स्पीकर ने चेताया