गया: बिहार के गया जिले में गुरुवार को सड़क हादसे के दो महिलाओं की मौत हो गई. घटना जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के एनएच-2 की है, जहां तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं, बाइक पर बैठी दो महिलाओ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. जबकि बाइक चलाने वाला युवक पंकज यादव पूरी तरह सुरक्षित है. बाइक पर कुल तीन लोग सवार थे. 


हादसे के बाद लग गया जाम


मृतक महिलाएं जिले के आमस थाना क्षेत्र के अकौना-शेखाबिघा गांव की रहने वाली थीं. घटना के बाद करीब एक घंटे तक एनएच-2 का एक लेन जाम हो गया. जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. मृत महिलाओं की पहचान स्व. सुरेंद्र यादव की 40 वर्षीय पत्नी और पप्पू यादव की 35 वर्षीय पत्नी के रूप में की है. सड़क हादसे की सूचना पाकर शेरघाटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम को हटाया. साथ ही दोनों महिलाओं के क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMCH) भेजा दिया.


अस्पताल से लौट रहे थे सभी


घटना के संबंध में शेरघाटी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद भाग रहे कंटेनर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया है. वहीं, यूपी के बलिया के रहने वाले चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, बाइक चालक पंकज यादव ने बताया कि शेरघाटी अस्पताल से वापस गांव लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है. मृत दोनों महिलाएं शेरघाटी के नई बाजार स्थित एक अस्पताल में भर्ती बीमार महिला और उसके बच्चे को देख कर वापस अपने गांव शेखाबिघा लौट रही थीं, तभी शेरघाटी फ्लाईओवर के समीप तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें रौंद डाला.


पंकज ने बताया कि वो अपने साइड से आराम से बाइक से जा रहा था. तभी पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर बैठी दोनों महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.



यह भी पढ़ें -


बिहारः माले नेता के बेटे की हत्या के बाद आरा में हंगामा, अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए सड़क जाम


बिहारः ‘ये जो हम कह रहें हैं, बस सदियों का दर्द है’, जीतन राम मांझी ने कहा- अभी गुस्से का इजहार कहां किया