पटना: पटनाा से दिल्‍ली जा रही स्‍पाइसजेट की फ्लाइट की जयप्रकाश नारायण अंतराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट (Jaiprakash Narayan International Airport) पर रविवार को इमरेजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing of Flight) कराई गई. उड़ान भरने के कुछ ही देर बात विमान के इंजन आग लग गई. नीचे से एक युवक ने इसे देख लिया और तुरंत पटना एयरपोर्ट अथाॅरिटी को इसकी जानकारी दी, इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, विमान पर 185 यात्री सवार थे, सभी सुरक्ष‍ित हैं.  




बताया जा रहा है कि स्‍पाइसजेट की विमान संख्‍या एएजी-725 ने रविवार को करीब 12 बजे पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरी. पटना से दिल्‍ली के लिए फ्लाइट ने जैसे ही टेक ऑफ की, उसके कछ देर बाद ही विमान के इंजन में आग लग गई. इसे फुलवारी के एक युवक ने देख लिया, इसके बाद उसने इसकी सूचना पटना एयरपोर्ट को दी. युवक ने बताया कि उसकी बहन भी उस विमान में सफर कर रही थी. वहीं, पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि फुलवारी के स्‍थानीय लोगों ने विमान में आग लगने की बात की जानकारी दी थी.


ये भी पढ़ें- Agnipath Protest: रेल यात्र‍ियों के लिए जरूरी खबर, आज नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, इन आठ स्‍टेशनों के स्‍पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्‍ट


आग लगने की बात सुनकर घबरा गए थे यात्री  


विमान की सुरक्ष‍ित लैंडिंग के बाद पटना एयरपोर्ट पर सारे यात्र‍ियों को उतारा गया, सभी सुरक्ष‍ित हैं. किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. प्‍लेन पर सवार एक यात्री ने बताया कि टेक ऑफ होने के कुछ देर बाद ही फ्लाइट में बहुत आवाज आ रही थी. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही यह पता चल सकेगा कि किस वजह से आग लगी है. पटना डीएम ने बताया कि बर्ड हिट का मामला हो सकता है, हालांकि इसकी जांच कराई जा रही है. 


ये भी पढ़ें- Bihar News: आपत्तिजनक पोस्ट कर फंस गए निर्वाचन विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी, आर्थिक अपराध इकाई ने किया गिरफ्तार