आरा में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पथराव, ग्रामीणों ने किया हंगामा, अब लिया जाएगा ऐक्शन
Arrah News: भोजपुर के एसपी का कहना है कि अज्ञात लोगों पर इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Bihar News: बिहार के आरा में बीते बुधवार (12 फरवरी) को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पथराव को लेकर हंगामा हो गया. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. गुस्साए ग्रामीणों ने घटना का जमकर विरोध किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. भोजपुर के एसपी राज ने बताया कि अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने समझाकर शांत कराया मामला
पूरा मामला आरा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव का है. बीते बुधवार की देर रात कुछ अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पथराव किया. इससे प्रतिमा को नुकसान पहुंचा है. प्रतिमा पर पथराव के निशान साफ देखे जा सकते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. गांव वालों ने तुरंत नारायणपुर थाने को इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया.
'दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई'
भोजपुर के एसपी राज ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर की मूर्ति पर पत्थर फेंके हैं. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. कुछ लोगों के द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है. हम लोग वहां बैठकर बातचीत कर रहे हैं. वर्तमान में स्थिति सामान्य है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं नारायणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मूर्ति पर पथराव की घटना को लेकर आवेदन आया है. अभी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की इस मामले पर नजर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: Buxar News: किशनगंज से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार बक्सर में डंपर से टकराई, 2 लोगों की मौत, 4 घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

