मुंगेर में डायल 112 की टीम पर हमला, सिपाही का फटा सिर ASI और पुलिसकर्मी को लगी चोट, हिरासत में कई ग्रामीण
Munger News: मुंगेर जिले के फसियाबाद गांव में ग्रामीणों ने छिनतई करने वाले दो युवकों को पकड़ा था. उन्हें गांव के पंचायत भवन में बंद कर दिया गया था. सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची.

Bihar News: बिहार के मुंगेर में एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ, इसी बीच रविवार (16 मार्च, 2025) रात को ग्रामीणों ने फिर डायल 112 पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसमें एक सिपाही का सिर फट गया और एएसआई सहित अन्य पुलिसकर्मियों को आंशिक चोटें आई हैं. हमले की सूचना पर गंगटा और टेटिया बंबर की थाना पुलिस मौके पर पहुंची फिर मोर्चा संभाला. खड़गपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना में शामिल व्यक्तियों को बक्शा नहीं जाएगा. उन पर सख्त कार्रवाई होगी.
छिनतई करने वाले युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा
बताया जा रहा है कि मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के खैरा पंचायत के समीप फसियाबाद गांव में रविवार की देर शाम छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था. जिसके बाद दोनों युवकों को गांव के पंचायत भवन में बंद कर डायल 112 पर सूचना दी गई. सूचना मिलने पर 112 की टीम वहां पहुंची और दोनों युवकों को अपने साथ ले जाने लगी तो ग्रामीण इसका विरोध करने लगे. उनका कहना था कि इनका फैसला इसी जगह पर करे. इसकी वजह से ग्रामीणों और पुलिस के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. इसी बीच भीड़ से किसी व्यक्ति ने पत्थर फेंक दिया वो पत्थर डायल 112 के पुलिसकर्मी बबलू रजक के सिर पर जाकर लगा जिससे उनका सिर फट गया.
कई ग्रामीण हिरासत में लिए गए
सिपाही के घायल होने पर ग्रामीणों और पुलिस के बीच कहासुनी ज्यादा बढ़ गई. तभी भीड़ से पुलिसकर्मियों पर और पत्थर फेंके गए, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल सिपाही बबलू रजक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया है. जानकारी मिलने के बाद खड़गपुर डीएसपी अनिल कुमार शामपुर, गंगटा व टेटिया बंबर थाना पुलिस को फसियाबाद भेजा गया. जहां से दोनों युवकों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर पुलिस ने चार-पांच ग्रामीणों को हिरासत में लिया और खड़गपुर थाने लाया गया जिनसे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: निशांत कुमार के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद संजय झा की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'हमारे नेता…'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
