नालंदा: बिहार का नालंदा शिक्षा व्यवस्था (Education System Bihar) को लेकर एक बार फिर चर्चा में है. कुछ दिनों पहले नीमाकौल के सोनू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के सामने सच्चाई बताई थी तो वहीं इसी जिले से फिर एक तस्वीर सामने आई है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शिक्षक बच्चे से ही सेवा करवा रहा है. बच्चा शिक्षक के सामने खड़ा होकर हाथ वाला पंखा हिला रहा है.


सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा यह वीडियो शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहा है. नीमाकौल के सोनू (Viral Boy Sonu) ने कुछ दिन पहले सरकारी स्कूल में शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर सीएम नीतीश के सामने कहा था कि यहां अच्छी पढ़ाई नहीं होती है और इस बार भी मामला सरकारी स्कूल से ही जुड़ा हुआ है. वायरल वीडियो राजगीर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गोबडीहा का बताया जा रहा है.






यह भी पढ़ें- Siwan News: सिवान इंडियन बैंक लूट कांड में नप गया दारोगा, SP ने घटना के बाद लिया एक्शन, एएसआई जितेंद्र कुमार सस्पेंड


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में क्या है?


इस प्राथमिक विद्यालय में मौजूद मास्टर साहब को इतनी गर्मी लग रही है कि क्लास में पढ़ने वाले बच्चों से सेवा ले रहे हैं. वहीं दो शिक्षक कुर्सी पर बैठकर कॉपी आदि चेक कर रहे हैं. यह वीडियो बीते शनिवार का बताया जा रहा है, लेकिन आज बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है.


वीडियो पर शिक्षा पदाधिकारी ने लिया संज्ञान


वीडियो वायरल होने के बाद जिले के शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने संज्ञान लिया है. इस मामले में सिलाव प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी को जांच के आदेश दिए गए हैं. कहा कि मामला सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Samastipur News: प्रेम प्रसंग में किशोरी ने लगाई बूढ़ी गंडक नदी में छलांग, तलाश जारी, खोजबीन के दौरान नाव भी डूबी