Bihar News: बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में अचानक चली गोली, यूपी की महिला समेत तीन लोग घायल
इंस्पेक्टर ने बताया कि बैंक शाखा की मुख्य गेट पर सुरक्षा गार्ड शाम तीन बजे के आसपास बंदूक साफ कर रहा था. इसी दौरान एक गोली चली, जिससे एक बैंक ग्राहक व दो राहगिर जख्मी हो गए.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा में शनिवार की शाम बंदूक साफ करने के दौरान सुरक्षा गार्ड से गोली चल गई. अचानक हुई इस फायरिंग में ससुराल जा रही महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. घटना नगर थाने के बंजारी चौक स्थित शाखा की है. बैंक के कर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने इलाज के बाद तीनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई है.
वहीं, गोली चलने के बाद बैंक में अफरा तफरी मच गई. बैंक के कामकाज को तत्काल बंद कर दिया गया. इधर, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने बंदूक को जब्त कर सुरक्षा गार्ड को हिरासत में लिया. बैंक कर्मियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की. नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने जांच के दौरान फुटेज को जब्त कर लिया.
घायलों में यूपी की महिला शामिल
इंस्पेक्टर ने बताया कि बैंक शाखा की मुख्य गेट पर सुरक्षा गार्ड शाम तीन बजे के आसपास बंदूक साफ कर रहा था. इसी दौरान एक गोली चली, जिससे एक बैंक ग्राहक व दो राहगीर जख्मी हो गए. यूपी के कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ निवासी बीरेंद्र प्रजापति की पत्नी संगीता देवी को सबसे अधिक जख्म है. संगीता अपने शहर के कौशल्या चौक स्थित अपने मायके आयी थी. शनिवार को वो बंजारी से गाड़ी पकड़कर ससुराल जा रही थी.
दोस्त की बाइक बनवा रहा था पीड़ित
वहीं, कुचायकोट थाने के रामगढ़वा निवासी रंभू कुमार बैंक के बाहर बाइक पर बैठा था. रंभू का दोस्त बाइक बनवा रहा था. इसी दौरान जख्मी हो गया. वहीं, गोपालपुर थाने के चैलवा निवासी सोनू कुमार बैंक में पहुंचा था. सोनू का खाता होल्ड हो गया था, जिसे चालू कराने के लिए गया था. गोली चली तो सोनू को लगा कि बैटरी ब्लास्ट किया है, बाद में उसके पीठ से खून निकलने लगा.
यह भी पढ़ें -