Bihar News: राहुल गांधी को ED के सम्मन पर पटना में भड़की कांग्रेस, मदन मोहन झा ने कही दी ये बड़ी बात
मदन मोहन झा का कहना है कि मामला काफी पुराना है. जानबूझकर फंसाने की कोशिश की जा रही है. केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से सरकार मामले को दबाना चाहती है.
पटनाः नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ईडी (ED) द्वारा सम्मन का देश भर में विरोध हो रहा है. आज पूरे देश में कांग्रेस के नेता ईडी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. इसकी तस्वीर पटना में भी देखने को मिली. पटना में ईडी कार्यालय परिसर में काफी संख्या में बिहार कांग्रेस के नेताओं ने धरना देकर विरोध जताया है. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha), कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह समेत कई नेता दिखे.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का कहना है कि मामला काफी पुराना है. जानबूझकर फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम लोग और पूरे देशवासी यह बात जानते हैं कि इसमें कुछ होने वाला नहीं है, लेकिन जानबूझकर मुद्दे को भटकाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह साजिश रची गई है. क्योंकि आठ साल में केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया है. कांग्रेस इसके खिलाफ लगातार जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की नाकामियों को उजागर रही है. इस कारण केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से सरकार मामले को दबाना चाहती है.
यह भी पढ़ें- Watch: लाखों के गहने छीन कर भाग चुका था यह बदमाश, पकड़े जाने पर लोगों ने कर दिया ये हाल, समस्तीपुर का मामला
केंद्र के इशारे पर काम कर रही जांच एजेंसी
मदन मोहन झा ने कहा कि यह मामला पूरी तरह चुनावी स्टंट है. जांच एजेंसी केंद्र सरकार के इशारे पर काम करती है. हम लोग हम लोग तो विपक्ष में हैं. अगर सत्ता पक्ष में भी कोई सरकार के खिलाफ बोलता है तो उस पर भी केंद्रीय जांच एजेंसियों के द्वारा प्रताड़ित किया जाता है. मीडियाकर्मी को भी नहीं बख्शा जाता है. वर्तमान केंद्र सरकार तानाशाही रूप से सरकार चलाना चाहती है.
यह भी पढ़ें- Nalanda Road Accident: नालंदा में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने जुगाड़ गाड़ी में मारी टक्कर, दो लोगों की मौके पर मौत