Bihar News: जहरीली शराब की मास्टरमाइंड है बिहार की ‘सुनीता मैडम’, नालंदा केस से जुड़ा है कनेक्शन, जानें पूरा मामला
Nalanda Poisonous Liquor: बिहार के नालंदा में बीते 15 जनवरी को जहरीली शराब से मौत की खबर आई थी. 12 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी. इसी मामले में एसआईटी ने कार्रवाई की है.
नालंदाः सोहसराय थाना इलाके के छोटी पहाड़ी मोहल्ले में 15 जनवरी को हुए जहरीली शराब कांड में 12 लोगों की मौत की मास्टरमाइंड सुनीता मैडम समेत सात आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. अब तक इस मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है. मास्टरमाइंड सुनीता पुलिस के हाथ तब लगी जब कोर्ट के द्वारा घर पर चिपकाए गए इश्तेहार की उसे भनक लगी. कोर्ट में काम के सिलसिले में सुनीता बिहारशरीफ पहुंची. इसके बाद पुलिस ने सोहसराय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
बिहार और झारखंड में हो रही थी छापेमारी
इस मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि एक की गिरफ्तारी इसी थाना इलाके जबकि अन्य की गिरफ्तारी अलग-अलग जगहों से हुई है. सभी फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. शिबली नोमानी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. लगातार बिहार सहित झारखंड में भी छापेमारी हो रही थी. इसी क्रम में घटना के मुख्य अभियुक्त सुनीता देवी उर्फ मैडम, मीना देवी उर्फ बुढ़िया, चिंटू राम, सूरज कुमार, सौरभ कुमार, डिंपल चौधरी सहित अन्य को गिरफ्तार किया गया है.
अभी भी दो लोग चल रहे हैं फरार
वहीं, इस कांड के अभियुक्त सौरभ कुमार के द्वारा स्प्रिट और थीनर लाया गया था जिसे शराब में मिलाया गया था. एसआईटी के द्वारा खाली बोतल भी बरामद जब्त की गई है. उसकी पटना में जांच कराई जा रही है. इस मामले में अभी भी दो लोग फरार चल रहे हैं. एसआईटी में सदर डीएसपी डॉ. शिबली नोमानी, सर्किल इंस्पेक्टर गुलाम सरवर, बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सोहसराय थाना अध्यक्ष नंदन कुमार के अलावा डीआईयू की टीम शामिल थी. इस कार्रवाई को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सैलून में अगरबत्ती की खुशबू बिखेर रहे तेज प्रताप यादव, एक फैन ने कहा- भैया जी! कॉन्फिडेंस बूस्ट हो रहा