गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को बड़हरा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया वीरेंद्र प्रसाद की कपड़ा दुकान पर छापेमारी कर 20 बोतल शराब बरामद किया है. वहीं, इस मामले में पूछताछ के लिए मुखिया को भी हिरासत में लिया गया है. इधर, मुखिया को हिरासत में लिए जाने के बाद समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया है. नाराज समर्थकों ने मुखिया की रिहाई के लिए गोपालपुर थाने के सेमरा मोड़ के पास आगजनी कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.
मुखिया ने फंसाने का लगाया आरोप
वहीं, उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार सिंह का कहना है कि पूछताछ के लिए मुखिया को हिरासत में लिया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि मुखिया की गिरफ्तारी नहीं हुई है, बल्कि शराब मिलने के मामले में पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है. आगे जांच चल रही है. इधर, नवनिर्वाचित मुखिया वीरेंद्र प्रसाद का कहना है कि वे अपने कपड़े की दुकान पर बैठा था. इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने घर के पास छापेमारी की, जिसमें शराब की बोतलें मिलीं. मुखिया ने साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है.
Year Ender 2021: खेसारी के भोजपुरी गाने में बादशाह ने किया रैप, इस साल खूब वायरल हुई ये वीडियो
नए साल से पहले बढ़ी तस्करी
बता दें कि बिहार में शराबबंदी है. शराब पीना, पिलाना, रखना और बेचना कानून के दायरे में आता है. लेकिन शराब तस्कर कानून को धता बताकर शराब तस्करी में लगे हुए हैं. इधर, पुलिस भी लगातार शराब मफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में लगी हुई है. बुधवार को सप्तक्रांती एक्सप्रेस में शराब की 95 बोतल बरामद की गई है. हालांकि, भीड़ का फायदा उठाकर शराब तस्कर भागने में सफल रहे हैं. पुलिस की मानें तो नए साल को लेकर शराब तस्कर ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. ऐसे में पुलिस भी लगातार कार्यवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें -