Bihar News: आरआरबी-एनटीपीसी के परीक्षार्थियों की मांग को सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा में उठाया, पढ़ें क्या कहा
आरआरबी की मनमानी से नाराज छात्रों ने खूब आंदोलन किया था, ट्रेन भी जला दी थी. उसी बीच सुशील कुमार मोदी ने रेल मंत्री से भी मुलाकात की थी. एक बार फिर उन्होंने आवाज उठाई है.
![Bihar News: आरआरबी-एनटीपीसी के परीक्षार्थियों की मांग को सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा में उठाया, पढ़ें क्या कहा Bihar News: Sushil Kumar Modi raised the demand of RRB-NTPC candidates in Rajya Sabha, read what he said ann Bihar News: आरआरबी-एनटीपीसी के परीक्षार्थियों की मांग को सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा में उठाया, पढ़ें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/03/d3b57ea2fb0f57dabaf9125ca6ce19d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बुधवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी (Group-D) एवं एनटीपीसी (NTPC) के 1 करोड़ 35 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से उनकी मांग को पूरा करने का आग्रह किया. साथ ही रेल मंत्रालय से आग्रह किया कि कमेटी की रिपोर्ट का बिना इंतजार किए रेलवे ग्रुप-डी की मात्र एक परीक्षा और एनटीपीसी के लिए 3.5 लाख अतिरिक्त रिजल्ट की घोषणा करें.
एक-एक छात्र का नाम तीन-तीन जगह शामिल
सुशील कुमार मोदी ने कहा- “ग्रुप डी के पहले एक परीक्षा लेने का 2019 में प्रावधान किया गया था, परंतु 24 जनवरी को अचानक दो परीक्षा लेने की घोषणा की गई. उसी प्रकार एनटीपीसी की परीक्षा का परिणाम 20 गुना के बजाय 11 गुना रिजल्ट ही प्रकाशित किया गया. एक-एक छात्र का नाम तीन-तीन जगह शामिल है. ग्रुप डी की दो के बजाय एक परीक्षा ली जाए और एनटीपीसी परीक्षा में शामिल और 3.5 लाख छात्रों का रिजल्ट घोषित किया जाए ताकि सरकार की घोषणा के अनुसार 20 गुना परिणाम घोषित किया जा सके.”
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: राजधानी में फिर बढ़ी नए मरीजों की संख्या, पटना AIIMS में छह सप्ताह के बच्चे समेत पांच की मौत
इससे पहले रेल मंत्री से भी मिले थे सुशील मोदी
बता दें कि आरआरबी की मनमानी से नाराज छात्रों ने खूब आंदोलन किया था, ट्रेन भी जला दी थी. कई जगह रेलवे ट्रैक को भी क्षतिग्रस्त किया था. उसी बीच सुशील कुमार मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की थी. हंगामे के बीच मंत्री से मुलाकात के बाद राज्यसभा सांसद ने छात्रों को आश्वस्त किया था कि ग्रुप-डी की दो की बजाय एक परीक्षा ही होगी. वहीं, एनटीपीसी की परीक्षा के 3.5 लाख अतिरिक्त परिणाम "एक छात्र-यूनिक रिजल्ट" के आधार पर जल्द घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Alert: पटना समेत कई जिलों में चेतावनी जारी, बारिश के साथ ओले गिरने के आसार, देखें मौसम का ताजा हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)