Bihar News: सुशील मोदी बोले- शराबबंदी के कारण पहली बार जेल जाने वालों को माफ करे सरकार, अब तक 4 लाख गिरफ्तारी
Bihar Hooch Tragedy: सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को बयान जारी किया. बीजेपी पहले से छपरा में जहरीली शराब से मौत के बाद मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रही है.
पटना: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद बीजेपी (BJP) मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़ी है. इस बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने राज्य सरकार से नई मांग कर दी है. सुशील मोदी ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि शराबबंदी के कारण जो पहली बार जेल गए, उन पर मुकदमे वापस लेकर सरकार को आम माफी का एलान करना चाहिए और ऐसे लोगों को सुधरने का एक मौका देना चाहिए.
जो पकड़े गए हैं वो गरीब: सुशील मोदी
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि गांधी, जेपी और लोहिया ने भी शराब पीने वालों को सुधरने का मौका देने की बीत कही थी. शराब पीने की आदत या इसकी आसानी से उपलब्धता के कारण जिन्हें शराबबंदी कानून के तहत पहली बार जेल जाना पड़ा, वे गरीब लोग हैं और उन्होंने हत्या-बलात्कार जैसा कोई गंभीर अपराध नहीं किया है.
जेल में बंद गरीबों का साथ देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के कारण चार लाख से ज्यादा लोग जेल जा चुके हैं. 3.5 लाख प्राथमिकी दर्ज है और 40 हजार लोग अब भी बंदी हैं. इनमें 90 फीसद दलित, आदिवासी और अतिपिछड़ा समाज के गरीब हैं. ये लोग इतने गरीब हैं कि अपना मुकदमा भी नहीं लड़ सकते हैं. शराबबंदी के कारण इतनी बड़ी संख्या में लोग पकड़े गए कि जेलों में जगह नहीं है फिर भी हर महीने 45 हजार गिरफ्तारियां हो रही हैं.
अदालतों पर बढ़ा बोझ
शराब से जुड़े मामलों का जिक्र करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि इससे अदालतों पर बोझ बढ़ गया है. केवल जमानत के मामले निपटाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम माफी की घोषणा करने से लाखों गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी, अदालतों पर मुकदमे का बोझ कम होगा और जेलों में जगह बनेगी.
यह भी पढ़ें- abp न्यूज़ Sting: तेजस्वी पर लगा आरोप तो आया आरजेडी का बयान- रामबली सिंह गांजा पिए हुए थे, पढ़ें JDU ने क्या कहा