पटनाः बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने रविवार को कहा कि जेडीयू ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को मिशन इम्पॉसिबल सौंपा है, जिसमें शरद पवार और ममता बनर्जी जैसे नेता फेल हो गए. उन्होंने कहा कि वे चांद तक सीढ़ी लगाने का दंभ भर रहे हैं, जो दो सीट जीत पाए थे. इनकी पार्टी का 2024 तक अस्तित्व भी रह पाएगा या नहीं इस पर भी संदेह है.


मोदी ने कहा कि जदयू ने इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की कि जिस दल का प्रथम परिवार नौकरी के बदले जमीन घोटाला और मॉल-मिट्टी घोटाला सहित कई मामलों में बेल पर है, उस दल से नीतीश कुमार ने क्यों हाथ मिलाया? सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ललन सिंह ने कहा कि 150 सीट पर पहुंचा देंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि 50 सीट पर पहुंचा देंगे. ये तो वैसे ही है जैसे रावण को दंभ हो गया था कि मैं समुद्र के पानी को मीठा कर दूंगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवारी को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कही ये बड़ी बात, इस तरफ किया इशारा


मुंगेरीलाल का सपना देख रहे हैं लोग


राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने विपक्षी दलों को एकजुट करने और पीएम पद की दावेदारी करने वालों को लेकर कहा कि कुछ लोग मुंगेरीलाल का सपना देखने वाले लोग हैं, वो दावा करते हैं कि चांद पर सीढ़ी लगाकर पहुंच जाएंगे. नरेंद्र मोदी को कोई कह रहा 50 सीट पर समेट देंगे तो कोई कह रहा है 150 सीट पर, तो ये तो विपक्षी दलों को एक तराजू पर तौलना मेंढकों को एक तराजू पर तौलने जैसा है. उन्होंने कहा कि अभी तो केसीआर आए थे तो कहां उन्होंने नीतीश कुमार को स्वीकार किया? प्रयास करने और बोलने मे क्या लगता है. 


यह भी पढ़ें- बिहार के पॉलिटिकल DNA को लालू-नीतीश ने किया खराब, BJP ने बताया- क्यों मणिपुर में टूट गए JDU के 5 विधायक