Bihar News: सुशील मोदी ने लालू यादव के अंदाज में ही पूछा, आपके राज में सड़कें जर्जर थीं, उस समय मंत्री...
सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव के राज में सड़कों, अस्पतालों आदि की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं. कहा कि एनडीए (NDA) सरकार के विकास पर सवाल उठाने से पहले अपना जवाब दें.
पटनाः आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की ओर से बिहार कांग्रेस (Congress) प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) को लेकर बोले गए विवादित शब्द को लेकर बवाल जारी है. उनके ही बोले गए शब्द का इस्तेमाल करते हुए बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने लालू यादव पर तंज कसा है. सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर लालू यादव के राज में सड़कों, अस्पतालों आदि की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं.
‘मरीज के बेड पर कुत्ते क्यों सोते थे?’
सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, “लालू प्रसाद बताएं कि उनके राज में सड़कें जर्जर क्यों थीं और विकास ठप क्यों था? उनके मंत्री क्या 'भकचोंधर' थे कि कोई बिना सड़क बनवाए अलकतरा घोटाला कर खजाना लूट रहा था, तो कोई बीएड डिग्री घोटाला कर रहा था? आरजेडी बताए कि उसके समय सरकारी अस्पतालों में गरीबों को डॉक्टर-दवाई क्यों नहीं मिलते थे और मरीज के बेड पर कुत्ते क्यों सोते थे?”
लालू प्रसाद बतायें कि उनके राज में सड़कें जर्जर क्यों थीं और विकास ठप क्यों था?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 26, 2021
उनके मंत्री क्या 'भकचोंधर' थे कि कोई बिना सड़क बनवाये अलकतरा घोटाला कर खजाना लूट रहा था, तो कोई बीएड डिग्री घोटाला कर रहा था?
यह भी पढ़ें- मोतिहारी में पिता के खिलाफ मुखिया पद से चुनाव लड़ रहा था पुत्र, बेटे की हार पर लोगों ने कहा- बाप तो बाप होता है
लालू-राबड़ी राज में कितनों को नौकरी मिली?: सुशील मोदी
सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट में आगे लिखा कि लालू-राबड़ी सरकार कितने मेडिकल कॉलेज, प्रबंधन संस्थान खोलवा पाई और कितने डॉक्टरों-नर्सों को नौकरी मिली? कहा कि जिनके राज में शहरों को पूरी बिजली नहीं मिलती थी, गांव लालटेन-ढिबरी युग के अंधेरे में डूबे थे और अपराधियों के डर से बाजार शाम के बाद बंद होते थे, उन्हें एनडीए सरकार के विकास पर सवाल उठाने से पहले अपने चौपट भकचोंधर राज का हिसाब देना चाहिए.
यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव: 6 साल बाद प्रचार के मैदान में उतरेंगे लालू यादव, 2 सीटों के लिए हो रहा जबरदस्त मुकाबला