Bihar News: छपरा में 3 लोगों की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- शराब पीने से गई जान, एक शख्स की आंखों की रोशनी भी गई
घटना छपरा के तरैया थाना क्षेत्र के नवरत्नपुर गांव की है. डीएम राजेश मीना का कहना है कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब तक शराब पीने से मौत की पुष्टि नहीं हुई है.
![Bihar News: छपरा में 3 लोगों की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- शराब पीने से गई जान, एक शख्स की आंखों की रोशनी भी गई Bihar News: Suspected death of 3 people in Chapra Family Members said - died by drinking alcohol ann Bihar News: छपरा में 3 लोगों की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- शराब पीने से गई जान, एक शख्स की आंखों की रोशनी भी गई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/635485a15080738a7f2f52eaf31d3cea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छपराः बिहार के छपरा में तीन लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. घटना के बाद परिजनों का कहना है शराब पीने के बाद तबीयत खराब हुई और फिर मौत हुई है. हालांकि प्रशासन की ओर से अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. वहीं एक शख्स की गंभीर स्थिति बनी हुई है जिसका पटना में इलाज चल रहा है.
घटना छपरा के तरैया थाना क्षेत्र के नवरत्नपुर गांव की है. मृतकों के परिजनों का कहना है कि शुक्रवार को शराब पी थी. इसके बाद मौत हुई है. जिस व्यक्ति की आंखों की रोशनी गई है उसका नाम अखिलेश ठाकुर बताया जा रहा है. मृतकों में तरैया थाना क्षेत्र के नवरत्नपुर के रहने वाले दसाई साह और चैनपुर के डॉक्टर नगीना सिंह शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Murder in Nalanda: 'पापा ने मम्मी की लाठी से पीटकर जान ले ली', 5 साल की बेटी ने पुलिस को बताई वारदात की कहानी
वहीं घटना में जिस तीसरे व्यक्ति की मौत हुई है उसकी पहचान तरैया के विक्की कुमार सिंह के रूप में हुई है. परिवार के सदस्य आरोप लगा रहे हैं कि शुक्रवार को शराब पीने से ही आंखों की रोशनी चली गई. इधर तीन मौतों के बाद लोगों में यह चर्चा है कि जहरीली शराब ने तीन लोगों की जान ले ली है.
अधिकारी नहीं कर रहे अभी पुष्टि
वहीं इस मामले में सारण के जिलाधिकारी राजेश मीना ने बताया है कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब तक शराब पीने से मौत की घटना की पुष्टि नहीं हुई है. घटना कैसे हुई है पुलिस इसकी जांच में जुटी है कि क्या वाकई में शराब से मौत हुई या कुछ और बात है.
किसकी-किसकी मौत हुई?
- दसाई साह, नवरत्नपुर
- डॉक्टर नगीना सिंह, चैनपुर
- विक्की कुमार सिंह, तरैया
यह भी पढ़ें- CBSE Syllabus: बिहार में BJP और JDU आमने-सामने, भाजपा बोली- अब बच्चे पढ़ेंगे ओरिजिनल इतिहास, जदयू ने दिया ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)