(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नालंदा में एक शख्स की मौत, पत्नी ने कहा- सुबह शराब पी थी, उल्टी के बाद तबीयत बिगड़ी और... सुनिए क्या कह रही है महिला
महिला ने बताया कि गांव के मुसहरी में खुलेआम शराब की बिक्री की जाती है. उसका पति वहां जाकर शराब पीता था. विधि व्यवस्था डीएसपी सुशील कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
नालंदाः बिहार के नालंदा में बुधवार की सुबह एक शख्स की संदिग्ध मौत हुई है. मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के परियोना गांव का है. मृतक की पहचान सूर्यमणि प्रसाद के रूप में की गई है. मौत के बाद घर वाले पुष्टि कराने के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां देखने के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. परिवार के लोगों ने बिना पोस्टमार्टम के शव लेकर चले गए.
इस मामले में सूर्यमणि प्रसाद की पत्नी जुली देवी ने बताया कि उसके पति शराब के आदी हो चुके थे. वो हर दिन शराब पी रहे थे. आज सुबह घर से निकले और बाहर जाकर शराब पी ली. फिर तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें पेट में दर्द और उल्टी होने लगा. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
शराब... मौत और चीख! बिहार के नालंदा में आज सुबह एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हुई है. शराब पीने के बाद उल्टी और फिर तबीयत खराब के बाद मौत की बात कही जा रही है. सुनिए उसकी पत्नी का बयान. @abpbihar पर पढ़ें नालंदा से अमृतेश की रिपोर्ट.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/cA4lEgSrip
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) May 18, 2022
यह भी पढ़ें - रंजीत कुमार सिंह को क्लीन चिट नहीं, जांच के दायरे में IAS, पेपर लीक वाले दिन लंबी-लंबी कॉल पर हुई बातचीत पर SIT की नजर
गांव में खुलेआम बिकती है शराब
महिला ने बताया कि गांव के मुसहरी में खुलेआम शराब की बिक्री की जाती है. उसका पति वहां जाकर शराब पीता था. परिवार के लोगों द्वारा मना किया जाता था लेकिन शराब पीने से बाज नहीं आ रहे थे. बता दें कि बीते 14 जनवरी को सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी मोहल्ले में जहरीली शराब पीने से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई थी. मौत के बाद उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस ने कई लोगों को जेल भेजा था. कई धंधेबाज के मकान को भी तोड़ा था. इसके बावजूद नालंदा में इस तरह के मामले खत्म नहीं हो रहे.
एक बार फिर शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में पुलिस का कोई अधिकारी नहीं बोल रहा है. इस मामले में विधि व्यवस्था डीएसपी सुशील कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. सूर्यमणि की मौत कैसे हुई है इस मामले की हम जांच करेंगे और इसके लिए उसके गांव जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें - Bihar Crime News: आरा में घर पर चढ़कर युवक को मारी चार गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर, नोएडा में काम करता है शख्स