गोपालगंज: जिले के एक मजदूर की कर्नाटक के रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर बुधवार को लाश मिली. बेंगलुरू के बैयप्पनहल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. मृतक की पहचान रविंद्र महतो के रूप में हुई है, जो बरौली के माधोपुर गांव के रहने वाले है. रविंद्र महतो राज मिस्त्री का काम करता था. रेलवे पुलिस ने ट्रेन से कटकर मौत होने की बात कही है. वहीं, मृतक के परिजन मामले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं. 


कर्नाटक पुलिस ने दी जानकारी


परिजनों का कहना है कि एक माह पहले परिवार के लिए रविंद्र महतो बाहर रोजगार के लिए गया था. रविंद्र के साथ सीवान और गोपालगंज के कई लोग थे. सात मार्च को अचानक से मौत की सूचना मिली, इसके बाद से खोजबीन शुरू हुई. कर्नाटक पुलिस की ओर से चन्नसंद्रा और यलहंका रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना दी गई है


डीएम ने कर्नाटक और तमिलनाडु पुलिस से की बात


आगे मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना के दिन रविंद्र के साथ काम करनेवाले सीवान और गोपालगंज के मजदूरों ने बार-बार गलत तरीके से जानकारी दी. कभी मारपीट में मौत होने की बात कह रहे थे तो कभी हमले में मौत की बात कह रहे थे. वहीं, इस मामले को लेकर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात ने कर्नाटक और तमिलनाडु की पुलिस से बात की.


शव को मंगाने मदद की गुहार


मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से शव को मंगाने के लिए गुहार लगाई है. परिजनों ने कहा कि परिवार की स्थिति दयनीय है और शव मंगाने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. रविंद्र चार बच्चों का पिता था. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


ये भी पढ़ें: Nagaland JDU: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नागालैंड इकाई को किया भंग, बीजेपी समर्थन पर दिया साफ संदेश