Bihar News: नियुक्ति पत्र मिलने के साथ ही शिक्षक अभ्यर्थियों की होगी ज्वाइनिंग, NIC की वेबसाइट पर देखें डिटेल्स
पटना में चयनित 1213 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. इसके लिए तीन स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे. ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर लॉगइन किया जा सकता है.
पटना: बिहार में छठे चरण के शिक्षक नियोजन में चयनित अभ्यर्थियों को 23 फरवरी से नियुक्ति पत्र मिलेगा. पिछले सप्ताह मंगलवार को ही शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chaudhary) ने कहा था कि 42 हजार शिक्षकों का चयन हो चुका है. चयनित सभी अभ्यर्थियों को 23 फरवरी से नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. साथ ही ज्वाइनिंग भी हो जाएगी. एक ही साथ नियुक्ति पत्र और योगदान होगा. पटना में चयनित 1213 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. इसके लिए तीन स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे.
चयनित अभ्यर्थियों के लिए विद्यालय का चयन भी किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों के नाम एनआईसी (NIC) की वेबसाइट पर डाल भी दिए गए हैं. किसके लिए किस प्रखंड में कहां पर अभ्यर्थियों को जाना है इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर लॉगइन किया जा सकता है. पटना नगर निगम प्राथमिक शिक्षक नियोजन 2019- 20 में चयनित अभ्यर्थियों के लिए राजकीय कन्या मध्य विद्यालय अदालतगंज तारामंडल में विद्यालय चयन और नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: जमुई में पति और बेटी के सामने पिस्तौल के बल पर महिला से दुष्कर्म की कोशिश, असफल होने पर तेजाब फेंका
राजधानी पटना के इन तीन स्थानों का किया गया चयन
- धनरूआ- उच्च विद्यालय साईं धनरूआ
- पुनपुन- बीआरसी पुनपुन
- संपतचक- बीआरसी संपतचक
920 अभ्यर्थियों पर होनी है कार्रवाई
बीते मंगलवार को पीसी के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा था कि टीईटी क्वालिफाइड 562 अभ्यर्थी के प्रमाण पत्र फर्जी थे. ऐसे में कुल मिलाकर 920 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र गड़बड़ पाए गए हैं. इन लोगों की सिर्फ नियुक्ति ही रद्द नहीं होगी, बल्कि क्रिमिनल लॉ के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. भोजपुर के 93, मुजफ्फरपुर के 65, पूर्वी चंपारण 65 अभ्यर्थियों ने जाली प्रमाणपत्र दिया है. इस मामले में जांच हो रही है.