मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शिक्षक ट्यूशन पढ़ाने के दौरान छात्रा से ना सिर्फ मुंह काला किया बल्कि वीडियो भी बनाया और ब्लैकमेल कर वह छह साल तक यह गंदा काम करता रहा. बात यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि 2021 में जब लड़की की शादी हो गई तो शिक्षक ने उसके पति को वीडियो भेज दिया. थाने में शिकायत के बाद यह मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपित शिक्षक सुजीत कुमार को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.


पीड़िता ने सोमवार को इस मामले में महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. मंगलवार को एसएसपी जयंत कांत ने इस मामले में पूरी जानकारी दी. पूरे मामले में एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार किया है. अब आगे पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: भागलपुर में किशोर का हाथ काटा, गला रेतकर उतार दिया मौत के घाट, पांच दिन से था लापता


घर वालों को पता चला था तो करा दी थी शादी


इस पूरे मामले में यह बात सामने आई है कि छात्रा से यौन शोषण करने और अश्लील वीडियो बनाने के बाद धमकी देकर वह छह साल तक गंदा काम करता रहा. जब घर वालों को इसकी जानकारी मिली तो उन लोगों ने लोक लाज से अपनी बेटी की पिछले साल शादी कर दी.


पीड़िता को लगा कि अब यह सिलसिला बंद हो जाएगा लेकिन शिक्षक इसके बाद भी नहीं माना. उसने शादी के बाद फिर से युवती को धमकाना शुरू कर दिया. बात नहीं मानने पर उसने लड़की की सारी तस्वीरें और वीडियो उसके पति को भेज दी. परेशान होकर युवती ने महिला थाना में सोमवार को केस दर्ज करवाया. पूरा मामला सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है.


टूटने के कगार पर आ गया रिश्ता


जब पीड़िता के पति ने वीडियो और फोटो देखा तो वह दंग रह गया. इसके बाद पीड़िता मायके आ गई. परिजनों को पूरी बात बताई. अब उसका रिश्ता टूटने के कगार पर आ गया है. पीड़िता ने कहा कि आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह जान दे देगी. उसके पास अब और कोई रास्ता नहीं बचा है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: भोला यादव का बड़ा बयान- मुकेश सहनी चाहें तो RJD से कर सकते हैं गठबंधन, सामने रखी ये शर्त