Watch: बिहार के बांका की शिक्षिका का पढ़ाते हुए डांस करने का वीडियो वायरल, बच्चों ने भी खूब दिया साथ
Social Media Viral Video: वायरल वीडियो बांका के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत कठौन प्रोन्नत मध्य विद्यालय का है. विद्यालय के माहौल में बदलाव के साथ बच्चे भी स्कूल आ रहे हैं.
![Watch: बिहार के बांका की शिक्षिका का पढ़ाते हुए डांस करने का वीडियो वायरल, बच्चों ने भी खूब दिया साथ Bihar News: Teachers Teach Students With Dance in Banka Video Viral on Social Media ann Watch: बिहार के बांका की शिक्षिका का पढ़ाते हुए डांस करने का वीडियो वायरल, बच्चों ने भी खूब दिया साथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/dece826f3531a9ec33e80b7cf4c46ef21669091232228169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांका: कटोरिया प्रखंड के एक विद्यालय की शिक्षिका का बच्चों को नृत्य-संगीत के माध्यम से पढ़ाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. यह जिले सहित राज्यभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल वीडियो (Viral Video) में जिले के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत कठौन प्रोन्नत मध्य विद्यालय में चहक एफएलएन कार्यक्रम के तहत विद्यालय की शिक्षिका नृत्य कर रही है. इसमें विद्यालय के बच्चे भी झूमते हुए साथ दे रहे हैं.
वायरल वीडियो में नृत्य कर बच्चों को शिक्षा देने वाली शिक्षिका का नाम खुशबू है. विद्यालय में शिक्षिका द्वारा इस तरह से बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षा देने की तारीफ शिक्षा मंत्रालय के ओएसडी संजय कुमार ने भी की है. यही नहीं ऐसी गतिविधि आधारित शिक्षा की वजह से विद्यालय के माहौल में बदलाव आने के साथ ही बच्चों में विद्यालय जाने की इच्छा भी प्रबल हो रही है.
खेलते-खेलते पढ़ना सीखो! बांका के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत कठौन प्रोन्नत मध्य विद्यालय की शिक्षकों का यह वीडियो वायरल हो रहा है. चहक एफएलएन कार्यक्रम के तहत विद्यालय की शिक्षिकाएं नृत्य कर बच्चों को खेल-खेल में पढ़ना सिखा रही हैं.बच्चे भी झूमते हुए साथ दे रहे.बांका से कुमुद रंजन राव pic.twitter.com/xR1z1tG101
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) November 22, 2022
पांच दिन का लिया था प्रशिक्षण
कटोरिया बीआरसी शिक्षा डीडीओ सुनील कुमार भगत ने बताया कि प्रोन्नत मध्य विद्यालय कठौन की शिक्षिका खुशबू कुमारी ने 'चहक' कार्यक्रम के तहत पांच दिन का प्रशिक्षण लिया था. प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत शिक्षिका खुशबू कुमारी द्वारा विद्यालय के बच्चों के बीच हंसते-हंसाते, खेलकूद व नृत्य संगीत के माध्यम से पढ़ाने का जो जज्बा दिखाया जा रहा है. इससे पूरे प्रखंड एवं जिले के शिक्षकों में भी अच्छा प्रभाव पड़ रहा है.
दरअसल, सरकारी विद्यालयों में बच्चों के ठहराव सुनिश्चित कराने और सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को सरल, सहज एवं मनोरंजक बनाने के लिए इस तरह का प्रशिक्षण दिया गया है. बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा विगत अगस्त-सितंबर में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल रेडीनेस मॉड्यूल 'चहक' के तहत राज्यभर के सभी बीआरसी केंद्रों पर प्रखंड स्तरीय पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के माध्यम से राज्यभर के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों एवं विद्यालय द्वारा नामित नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया था.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 'सड़क छाप गुंडा' का बदला 'टपोरी' से, BJP ने मुकेश सहनी को दिया जवाब, कर दी संस्कार की बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)