हाजीपुरः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने बीते शुक्रवार को वैशाली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सबसे बड़ा झूठा बताया था. उन्होंने कई आरोप लगाए और आरजेडी (RJD) पर जमकर निशाना साधा था. नित्यानंद राय के को जवाब देते हुए तेजस्वी यादव के बड़े भाई और आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कहा कि नित्यानंद राय हमारा कॉपी करते हैं. गाय दुहते हैं और फोटो वायरल करते हैं. तेज प्रताप यादव शनिवार को अपने पुराने विधानसभा महुआ के दौरे पर पहुंचे थे.
तेज प्रताप यादव ने नित्यानंद राय को यह भी नहीं पता होगा कि गाय में कौन-कौन देवी देवता की वास होता है. पत्रकारों से कहा कि आप लोग बात नित्यानंद राय से पूछिएगा, उनको यह पता नहीं होगा. गाय का दूध दुहते हुए फोटो वायरल करते हैं लेकिन इन सब चीजों की जानकारी उन्हें नहीं है.
यह भी पढ़ें- Patna News: JDU नेत्री ने कहा- दम है तो सुसाइड करके दिखाओ, TV खोलकर बैठी हूं... प्रेमी ने पूरी कर दी इच्छा
सीबीआई रेड पर साधी तेज प्रताप ने चुप्पी
हाल ही में लालू प्रसाद यादव के करीब भोला यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि आरजेडी नेता के यहां सीबीआई की रेड पड़ी है तो इस पर तेज प्रताप यादव ने चुप्पी साध ली. कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगा.
बता दें कि शुक्रवार को नित्यानंद राय वैशाल में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वो आरजेडी और तेजस्वी यादव को लेकर बोलते रहे. सबसे बड़ी बात थी कि नित्यानंद राय के बगल में खड़ा होकर आरजेडी विधायक मुकेश रोशन सुन रहे थे और मुस्कुरा भी रहे थे. मजाक के अंदाज में नित्यानंद राय ने कैमरे के सामने से उन्हें हटाया.
यह भी पढ़ें- Bihar Government Jobs: बिहार में स्वास्थ्य विभाग में होने जा रही बंपर बहाली, जान लें अंतिम तारीख और जानकारी