पटनाः मुख्यमंत्री बनने के बाद कभी लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने मवेशी चराने वालों को शिक्षा देने के लिए चरवाहा विद्यालय खुलवाया था. यह विद्यालय काफी सुर्खियों में रहा था. अब लालू प्रसाद यादव के 75वें जन्मदिन पर उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने उन्हें तोहफा दिया है. तेज प्रताप यादव ने ‘लालू पाठशाला’ (Lalu Pathshala) की शुरुआत की है.


आज पहले दिन झुग्गी झोपड़ी के सैकड़ों बच्चे तेज प्रताप यादव के आवास पर पहुंचे. बच्चों को एक किताब और एक कॉपी दी गई. सभी कॉपियों में 'लालू पाठशाला' छपवाया गया था. तेज प्रताप यादव के सहयोगी सौरभ कुमार ने बताया कि यह स्कूल तेज प्रताप के आवास पर खोला गया है. इसमें लगभग 300 बच्चों को पढ़ाने की क्षमता है. कक्षा एक से दसवीं तक की पढ़ाई होगी. छोटे बच्चों के लिए प्ले ग्रुप की भी पढ़ाई कराई जाएगी. बच्चों के लिए खेल-खेल में पढ़ाई करने के सामान भी लाए गए हैं. तीसरे क्लास के बच्चों को कंप्यूटर भी सिखाया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bettiah Crime News: गांव में नाच देखने के लिए घर से निकला था युवक, अगले दिन मिली लाश, शरीर पर मिले जलने के निशान


तेज प्रताप यादव ने क्या कहा?


'लालू पाठशाला' को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा- "हम सबको शिक्षित करना चाहते हैं. गरीब तबके के लोग जो शिक्षा से दूर रहते हैं उनके लिए 'लालू पाठशाला' खोला गया है. इस स्कूल में जो भी आएगा उन्हें पढ़ाया जाएगा."


वहीं छात्र जन शक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत प्रताप यादव ने बताया कि आज तेज प्रताप यादव के आवास से लालू पाठशाला का शुभारंभ किया गया है, लेकिन हमारा लक्ष्य है बिहार की हर पंचायत में लालू पाठशाला खुले और हम लोग इसके लिए प्रयासरत हैं. बहुत जल्द बिहार की सभी पंचायतों में लालू पाठशाला खुलेगी.


यह भी पढ़ें- Lalu Yadav’s Birthday: लालू ने 75वें जन्मदिन पर काटा 75 किलो का लड्डू, दाहिने साइड बैठे दिखे तेजस्वी तो बाएं में तेज प्रताप