पटना: नए साल में पहली बार वन पर्यावरण और जलवायु मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) आरजेडी (RJD) कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. वहीं, बीएसएससी (BSSC) अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना- अपना मांग कर रहे हैं और सभी लोग संघर्ष कर रहे हैं. नए साल में युवाओं के लिए रोजगार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से भी बात करेंगे. सभी युवाओं को जल्द से जल्द रोजगार मिले.
नए साल में मिलेगा रोजगार- तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने कहा कि नए साल में काम की शुरुआत कर दिए हैं. बहुत अच्छे तरीके से शुरुआत हुई है. सरकार की जिम्मेदार को कर रहा हूं, यह ड्यूटी है. रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि नए साल में सभी युवाओं और नवजवानों को नए तरीके से रोजगार मिलेगा. आगे उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार मिल भी रहा है.
छात्रों पर लाठीचार्ज
बता दें कि बीएसएससी के अभ्यर्थियों ने बुधवार को पटना में प्रदर्शन किया. इंग्लिश वॉर्ड होते हुए एग्जीबिशन रोड होकर डाकबंगला चौराहा पहुंचे. इस दौरान अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. इससे कई अभ्यर्थी घायल हो गए. वहीं, इस दौरान अभ्यर्थी और पुलिस के बीच झड़प की भी सूचना है. पटना के विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी एमएस खान ने बताया कि छात्रों ने हिंसा और तोड़-फोड़ शुरू कर दी और इसे नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया गया है. कुछ अभ्यर्थी को गिरफ्तार भी किया गया है. बता दें कि बीएसएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
ये भी पढ़ें: JDU और RJD के बीच क्या आ रही दरारें? अब इस नेता ने की सुधाकर सिंह पर कार्रवाई की मांग, तेजस्वी-लालू से कही बड़ी बात