पटना: जेडीयू (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की बिहार में इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उपेंद्र कुशवाहा इशारों-इशारों में एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, इस विवाद को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गुरुवार को कहा कि कोई भी नेता अपनी पार्टी के खिलाफ में काम करेगा तो कार्रवाई होगी. हम लोगों को पता है इसके पीछे कौन है.


महागठबंधन अब बिखरने वाला नहीं है- तेजस्वी यादव


तेजस्वी यादव ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा पब्लिक प्लेटफार्म मतलब सोशल मीडिया पर बात अपनी नहीं रखनी चाहिए. महागठबंधन को लेकर जो लोग एक नैरेटिव सेट करने में लगे हैं अब उनको सफलता नहीं मिलेगी. अब पहले वाली बात नहीं है कि कोई कुछ कहेगा और हम बिखर जाएंगे. महागठबंधन एकजुट है. हमारे एक होने का कारण देश में काबिज सांप्रदायिक शक्तियों को हटाना है.


उपेंद्र कुशवाहा सीएम नीतीश से हैं नाराज!


बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों जेडीयू में अपनी अनदेखी से नाराज चल रहे हैं. बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार को जवाब दिया था. वहीं, कयास लगाया जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने बीजेपी में शामिल नहीं होने की बात स्पष्ट रूप से बोल चुके हैं. वहीं, इस सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि जितनी जल्दी चाहें उतनी जल्दी जेडीयू से चले जाएं. पार्टी की ओर से फिलहाल कोई भी बीजेपी के संपर्क में नहीं हैं. जो खुद संपर्क में रहता है वह दूसरों के बारे में बताता है. सीएम के इस बयान के बाद ही उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया था, जो अभी काफी चर्चा में है. 


ये भी पढ़ें: Padma Awards 2023: पद्म श्री से नवाजी गईं मधुबनी की सुभद्रा देवी, CM ने दी बधाई, पेपरमेशी कला के लिए मिला सम्मान