Nitish Kumar Samadhan Yatra: 'समाधान यात्रा' में तेजस्वी के पहुंचने से हाजीपुर में भारी भीड़, अफरा-तफरी में दो घायल
Bihar News: सीएम नीतीश कुमार पांच जनवरी से 'समाधान यात्रा' पर निकले हुए हैं. इस दौरान हाजीपुर पहुंचे. वहीं, इस यात्रा में पहली बार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए.
हाजीपुर: जिले के भगवानपुर और गोरौल में शनिवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शामिल हुए. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ पहुंची हुई थी. तेजस्वी यादव के समर्थकों ने खूब नारेबाजी की. वहीं, भारी भीड़ की वजह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इससे एक महिला जख्मी हो गई. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सिक्योरिटी गार्ड को भी चोटें आई हैं. इसके बाद वहां से सीएम का काफिला जल्द रवाना हो गया.
जातीगत गणना की रिपोर्ट करेंगे पब्लिश- सीएम
इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग जाति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति की भी गणना कर रहे हैं. पता कर रहे हैं कि कितने लोग गरीब हैं? जो काम हमसे संभव होगा, वह हम करेंगे. जातीगत गणना की रिपोर्ट पब्लिश करेंगे और केंद्र सरकार को भी भेजेंगे. केंद्र सरकार की काम है कि पूरे राज्य और देश को विकसित बनाना. इसमें कोई राज्य पीछे है तो क्या केंद्र सरकार उस राज्य को आगे नहीं बढ़ाएगी? हम लोग इस रिपोर्ट को केंद्र सरकार को भी भेजेंगे. इस रिपोर्ट पर केंद्र से बातचीत भी होगी.
'ठंड में भी सीएम दौरा कर रहे हैं'
इस दौरान अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री जमा खान ने कहा कि ठंड के मौसम में भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों की समस्या सुनने के लिए जिले का दौरा कर रहे हैं. इससे विपक्षी दूसरी पार्टी को सीख लेने की जरूरत है. नीतीश कुमार के काम को देखकर विपक्ष धरासाई हो रहा है. नीतीश कुमार के काम को लेकर पूरा देश उनकी प्रशंसा करता है. वहीं, बता दें कि मुख्यमंत्री की 'समाधान यात्रा' का पहला चरण 29 जनवरी तक है. इस दौरान 18 जिलों का जायजा लेंगे.
ये भी पढ़ें: PFI: एनआईए ने ‘गजवा-ए-हिंद’ मामले में एक आरोपी के खिलाफ चार्जशीट की दायर, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का है आरोप