पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बहू और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की पत्नी रेचल (Rachel) की पूजा करने की तस्वीर सामने आई है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेचल रुद्राभिषेक कर रही हैं. इस वीडियो को महाशिवरात्रि के दिन यानी बीते मंगलवार को पोस्ट किया गया है.
वीडियो में नहीं दिख रहे हैं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल का वीडियो लालू-राबड़ी आवास का कहा जा रहा है. रेचल उर्फ राजश्री यादव (Rajshree Yadav) एक मंदिर में भगवान शंकर की पूजा कर रही हैं. उनसे रुद्राभिषेक करवाया जा रहा है. हालांकि वीडियो में राबड़ी देवी (Rabri Devi) या तेजस्वी यादव नहीं दिख रहे हैं. तेजस्वी के एक पोस्ट से यह साफ है गया है कि वे मंगलवार को दिल्ली में थे. उन्होंने शरद यादव के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: मिलिए बिहार की इन दो महिलाओं से जिन्हें भारत सरकार करेगी सम्मानित, इनके इस काम से खूब हो रही चर्चा
तेज प्रताप यादव ने भी पोस्ट किया है वीडियो
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव भी खूब पूजा पाठ करते हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई रील्स को पोस्ट किया है. वे भी शिवरात्रि पर पूजा-पाठ करते दिख रहे हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई ऐसे वीडियो आपको मिल जाएंगे. तेज प्रताप अक्सर वृंदावन भी जाते रहते हैं. उससे संबंधित भी वीडियो वो पोस्ट करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें-