सीवानः बिहार के सीवान में इन दिनों जम्मू कश्मीर से एनआईए (NIA) की टीम आकर आतंकी कनेक्शन से जुड़े तार की जांच कर रही है. इसी कड़ी में एक और बड़ी खबर सामने आई है कि सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने जिले के कई थानों को अलर्ट किया है. बीते मंगलवार को एसपी कार्यालय से एक पत्र जारी हुआ है, जिसमें चार युवकों के नाम हैं. बताया गया है कि जम्मू कश्मीर के इलाके में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में इनके नाम सामने आए हैं.


बता दें कि बीते सोमवार को ही एनआईए की टीम सीवान (NIA Team in Siwan) मंडल कारा में बंद याकूब खान (Yakub Khan) को कोर्ट में पेश किया और इसके बाद उसे अपने साथ लेकर चली गई. कहा जा रहा है कि याकूब आतंकी कनेक्शन से जुड़े कई तरह के राज को खोल सकता है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: समस्तीपुर में 7 लाख रुपये की लूट, FD का पैसा लेकर साइकिल से घर जा रहा था शिक्षक


कौन-कौन हैं चार लोग?


जिन चार लोगों का नाम आया है उसमें बड़हरिया थाना इलाके के शाही तकिया गांव के नौशाद अली का पुत्र फैसल अली, महाराजगंज थाना के कपिया निजामत गांव के दीप नारायण सिंह का पुत्र अलोक कुमार सिंह, पचरुखी थाना इलाके के मौजे हरदिया गांव के अली हुसैन का पुत्र मो. मुमताज और बसंतपुर थाना इलाके के शेखपुरा गांव के अफजल खान का पुत्र दानिश खान का नाम शामिल है. एनआईए सीवान पहुंचकर इनकी पूरी हिस्ट्री खंगाल रही है. एसपी कार्यालय से जो पत्र जारी हुआ है उसमें यह भी कहा गया है कि इन लोगों पर जिले के अलग-अलग थानों में पहले से भी कई मामले दर्ज हैं.


गृह मंत्रालय से भेजा गया है पत्र


बताया जाता है कि सीवान एसपी कार्यालय को गृह मंत्रालय (भारत सरकार) से पत्र संख्या Rc-01/2021/NIA/JMU  जारी हुआ था और बताया गया था कि इस कांड की जांच हो रही है. सीवान एसपी कार्यालय से जो पत्र जारी किया गया है उसमें नगर थाना, आंदर थाना, जामो थाना, सिसवन थाना, एमएच नगर थाना, पचरुखी थाना, मैरवा, सराय, महादेवा, रघुनाथपुर, धनौती, दरौली और भगवानपुर थाने को अलर्ट किया गया है. इन थानों के थानाध्यक्षों से कहा गया है कि डीसीबी दिनांक 16 अप्रैल 2022 के आलोक में कुछ जानकारी मांग की गई थी. कुछ थानों के द्वारा दिया गया और कुछ थानों ने नहीं दिया. पत्र में स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि पत्र जारी होने के पांच दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट दें.


यह भी पढ़ें- Vaishali News: साधु बनकर घूम रहे 6 लोगों को वैशाली में पीटा, यूपी के रहने वाले थे सभी, वीडियो हुआ वायरल