Bihar News: बाइक से घर लौट रहे दंपति को ट्रक ने कुचला, पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल
घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक ड्राइवर और खलासी को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उनकी ट्रक जब्त कर ली. फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी हुई है.
![Bihar News: बाइक से घर लौट रहे दंपति को ट्रक ने कुचला, पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल Bihar News: The couple returning home on a bike was crushed by the truck, the wife died, the husband was seriously injured ann Bihar News: बाइक से घर लौट रहे दंपति को ट्रक ने कुचला, पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/08140805/hajipur.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में रविवार को सड़क हादसे में महिला की मौत हो गयी. जबकि उसके साथ रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना हाजीपुर ट्रैफिक थाने के ठीक सामने की है. मिली जानकारी अनुसार पटना से हाजीपुर अपने घर लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. ऐसे में घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची आननफानन घायल को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इधर, घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक ड्राइवर और खलासी को भी पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उनकी ट्रक जब्त कर ली.
एसडीपीओ ने कही ये बात
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक के पास में पटना से अपने पति के साथ आ रही अंशु कुमारी की सड़क हादसे में मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें -
गिरिराज सिंह के विवादित बयान से भड़की कांग्रेस, CM नीतीश और PM मोदी से की ये मांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)