मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को फिर से 11 लोगों की आंखें निकाली गईं. डॉक्टरों द्वारा मोतियाबिंद के ऑपरेशन में लापरवाही बरतने के बाद अब तक कुल 15 लोगों की आंखें निकाली जा चुकी हैं. वहीं, कई लोगों के प्राइवेट अस्पताल में भी इलाज करवाने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि नवंबर में 22 तारीख को अस्पताल द्वारा 65 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था. लेकिन इस वजह से 27 लोगों की आंखें खराब हो गई थीं. ऐसे में ये सभी लोग अब फिर से इलाज कराने पहुंच रहे हैं. 


ऑपरेशन थिएटर और अस्पताल को किया सील


मिली जानकारी अनुसार तीन और मरीजों को भी भर्ती किया गया है, जिनकी आंखें निकाली जाएंगी. वहीं, कई मरीज आस पास के निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आंखें खराब होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. इस घटना के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने 22 नवंबर को ऑपरेट किए गए सभी 65 लोगों के नाम की पूरी लिस्ट मांगी है. वहीं, लापरवाही को देखते हुए बुधवार को मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर को सील करने के बाद अस्पताल को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है.


अपनी ही सरकार की बखिया उधेड़ने में जुटे BJP MLA, सदन में मंत्री से पूछा ऐसा सवाल की बोलती हो गई बंद, जानें मामला


सिविल सर्जन ने कही ये बात


इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि जांच के दौरान ऑपरेशन में लापरवाही की संभावना नजर आई है. अस्पताल के ओटी से स्वैब के सैंपल लिए गए हैं. उनके जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. वहीं, जिलाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. सिविल सर्जन के नेतृत्व में एक जांच टीम की गठन की गई है.



यह भी पढ़ें -


अपने मंत्री को घिरता देख बचाव में उतरे नीतीश कुमार, BJP विधायक को लगाई फटकार, पूछा- खुद क्या किया था?


बिहार: विधानसभा में संजय सरावगी को देखते ही भाई वीरेंद्र लगे 'मनाने', कहा- आइए हाथ मिला लीजिए, BJP MLA ने कही ये बात