Bihar News: गंगा नदी की धारा पहुंची बख्तियारपुर, चैनल के उद्घाटन के मौके पर CM नीतीश को याद आई बचपन की ये बात
Ganga Reached Bakhtiyarpur: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पटना जिला के बख्तियारपुर पहुंचे थे. इस अवसर पर घोसवरी घाट पर गंगा आरती का आयोजन भी किया गया.
![Bihar News: गंगा नदी की धारा पहुंची बख्तियारपुर, चैनल के उद्घाटन के मौके पर CM नीतीश को याद आई बचपन की ये बात Bihar News: The stream of river Ganga reached Bakhtiyarpur CM Nitish Kumar remembered his childhood memory ann Bihar News: गंगा नदी की धारा पहुंची बख्तियारपुर, चैनल के उद्घाटन के मौके पर CM नीतीश को याद आई बचपन की ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/9573789f1d551fa73a7ab63535d235bf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सोमवार को पटना जिला अंतर्गत बख्तियारपुर और अथमलगोला प्रखंड के घोसवरी घाट ठाकुरबाड़ी, सीढ़ी घाट, मुक्तिधाम घाट होते हुए रामनगर घाट तक पुरानी एवं मृतप्राय गंगा नदी की उपधारा (चैनल) को पुनर्जीवित एवं पुनर्स्थापित करने की योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर घोसवारी घाट पर सीएम नीतीश कुमार ने पूजा अर्चना की और गंगा नदी की मुख्य धारा एवं चैनल के बीच बनी बांध की मिट्टी को कुदाल से हटाकर मां गंगा की कलकल धारा को चैनल में प्रवाहित कराया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बचपन की बात भी याद आई. उन्होंने कहा कि सीढ़ी घाट के पास ही हमलोग बचपन में गंगा नदी में स्नान करने आते थे. मुझे अपने जन्म स्थान पर आकर प्रसन्नता होती है. इस अवसर पर घोसवरी घाट पर गंगा आरती का आयोजन भी किया गया. घोसवरी घाट पर गंगा नदी की मुख्यधारा से नवनिर्मित चैनल में गंगा जल प्रवाहित होते ही मुख्यमंत्री ने ताली बजाकर प्रसन्नता व्यक्त की और मां गंगा को नमन किया.
यह भी पढ़ें- शादी से इनकार किया तो हैवानियत पर उतर आया 'आशिक', मामला जान आप भी कहेंगे- प्यार में कोई ऐसा भी करता है क्या?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण
बता दें कि इस चैनल के शुरुआत से बख्तियारपुर के लोगों को पूरे वर्ष गंगा तटों पर गंगाजल की उपलब्धता हो सकेगी. मुख्यमंत्री ने गंगा नदी की पुरानी उपधारा के चंपापुर घोसवरी घाट से रामनगर घाट तक के पुनर्स्थापन एवं सक्रियण कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. घोसवरी घाट के पश्चात् मुख्यमंत्री ने सीढ़ी घाट का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गंगा नदी की मुख्यधारा से सीढ़ी घाट तक सुगमतापूर्वक आवागमन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही.
एक नजर में देखें योजना
- बख्तियारपुर से पांच किलोमीटर दूर हो गई थी गंगा.
- 30 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई थी योजना.
- 5.5 से 7.50 मीटर के बीच है चैनल की गहराई.
- 5.7 किलोमीटर है पायलट चैनल की लंबाई.
यह भी पढ़ें- Presidential Election 2022: दिल्ली जाने के लिए फ्लाइट का टिकट बुक, नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख भी बताई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)