पटनाः जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) के एक बयान ने भारतीय जनता पार्टी को झटका दे दिया है. ललन सिंह ने कहा कि बिहार में बीजेपी (BJP) के साथ जेडीयू (JDU) का गठबंधन परिस्थितिवश है. यह जरूरी नहीं कि हम कहीं भी चुनाव लड़ेंगे तो वहां भाजपा के साथ गठबंधन करेंगे. बीते रविवार को यूपी के बलिया में उन्होंने यह बातें कहीं. ललन सिंह के इस बयान से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
ललन सिंह ने कहा कि बिहार में हमारी गठबंधन की सरकार है पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं करते. वे फेफना विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी अवलेश कुमार सिंह के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में पांच सीटों पर जेडीयू की जीत का परचम लहराएगा. जेडीयू 28 सीटों पर यूपी में चुनाव लड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- Dr. Rajendra Prasad Death Anniversary: देश के पहले राष्ट्रपति की पुण्यतिथि आज, CM नीतीश ने ट्वीट कर लिखी ये बात
यूपी चुनाव में बिहार की बातें
ललन सिंह ने यूपी में बिहार की बातें कीं. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जेडीयू अपने दम पर विधानसभा चुनाव में है. जेडीयू की सरकार में बिहार में विकास की बयार है. नीतीश मॉडल के बगैर यूपी का विकास संभव नहीं है.
तेजस्वी यादव भी कह चुके हैं ये बात
बता दें कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कई बार कह चुके हैं कि जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन परिस्थितिवश है. उनके इस बयान को लेकर दोनों पार्टियां सफाई भी देती रही हैं. अब खुद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की ओर से आए इस तरह के बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Budget 2022: बचौल के बयान पर ‘भूचाल’, बिहार विधानमंडल की कार्यवाही रुकी तो बैकफुट पर आ गए BJP विधायक