पटना: राजधानी पटना में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. चोर की नजर अब शहर के पॉश इलाके के अपार्टमेंट्स पर है. ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के छज्‍जूबाग स्थित हाईकोर्ट के जजों और स्‍फाफ के लिए बने नए अपार्टमेंट का है. यहां चोरों ने एक साथ कई फ्लैट में सेंधमारी की है और इन फ्लैटों में लगे महंगे नल, टोटी और पाइप तक ले भागे हैं. इतना ही नहीं चोर अपार्टमेंट के चारों ओर लगी स्‍ट्रीट लाइट के तार को भी उखाड़ ले गए.


अपार्टमेंट के केयर टेकर रजनीश कुमार ने कोतवाली थाने में आवेदन दिया है. केयरटेकर रजनीश ने बताया कि अपार्टमेंट के तीन ब्‍लॉक में कुल 81 फ्लैट हैं. चोरों ने ब्‍लॉक ए के दो और ब्‍लॉक बी के ग्राउंड फ्लोर पर स्‍थ‍ित जेनरल बाथरूम और ब्‍लॉक सी के करीब 12 फ्लैटों में चोरी की है. चोर अपने साथ गेट की कुंडी तक उखाड ले गए.


एक महीने पहले भवन का हुआ था उद्घाटन


हाईकोर्ट के जज और स्टाफ्स के लिए बने इस भवन का उद्घाटन 11 मई को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्‍ट‍िस ने क‍िया था. अपार्टमेंट का न‍िर्माण भवन न‍िर्माण न‍िगम ल‍िम‍िटेड द्वारा कराया गया है. फ‍िलहाल इस अपार्टमेंट में सारे फ्लैट खाली हैं. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने सामान पर हाथ साफ किया है.


ये भी पढ़ें- Bihar News: BJP विधायक शैलेंद्र को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, 8 वर्ष पूरे होने पर मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाने पहुंचे थे गांव


पांच लाख रुपये के सामान की चोरी


बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट से करीब पांच लाख रुपये के सामान का चोरी हुआ है. केयरटेकर रजनीश ने बताया क‍ि सुबह जब वह जगे तो मेन गेट बंद था. उन्‍होंने सुबह की श‍िफ्ट में काम करने वाले स्‍टाफ को फोन किया. इसके बाद जब दोनों अंदर गए तो पता चला क‍ि नाइट ड्यूटी में काम करने वाले स्‍टाफ के कमरों को चोरों ने बाहर से लॉक कर दिया है और अपार्टमेंट के कई फ्लैट्स में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.


ये भी पढ़ें- Presidential Election 2022: क्या देश के अगले राष्‍ट्रपति होंगे नीतीश कुमार, JDU प्रमुख ललन सिंह ने कर द‍िया साफ