पटना: राजधानी पटना से सनसनीखेज मामला सामने आया है. शहर के वीर चंद पटेल पथ स्थित नवनिर्मित विधायक फ्लैट में दिनदहाड़े चोरी हो गई है. घटना बीते बुधवार की है. चोरों ने आरजेडी के रामगढ़ से विधायक सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के आवास में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. फ्लैट में पीछे के रास्ते से घुसे और बाथरूम के नल को खोल लिया. जूते, बेल्ट जो भी मिला सब ले गए. घटना की सूचना के बाद सुधाकर सिंह के पीए ने कोतवाली थाने में शिकायत की है.
विधायक सुधाकर सिंह पटना में नहीं हैं. वह अपने क्षेत्र में गए हुए हैं. आवेदन देने वाले सुधाकर सिंह के निजी सहायक उमाशंकर शर्मा ने बताया है कि चोरों ने पहले तल्ले का दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसे. बाथरूम और बेसिन के 2-3 नल को खोल लिया. एक बाथरूम के नल को तोड़ दिया गया है जो नीचे ही गिरा था. इसके अलावा पहले तल्ले पर रखे जूते, बर्तन आदि सामान गायब हैं. चोर फ्लैट में पीछे के रास्ते से घुसे हैं. पैर के निशान भी हैं. आवेदन में विधायक फ्लैट में सुरक्षा मुहैया कराने की बात लिखी गई है.
थानाध्यक्ष ने क्या कहा?
इस मामले में कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि विधायक सुधाकर सिंह के पीए की ओर से रात में आवेदन मिला है. हम लोगों ने जांच की है. विधायक फ्लैट की घेराबंदी करकट से है. जहां सुधाकर सिंह का फ्लैट है वहां पर घेरा नीचे है. ऐसा लगता है कि कम ऊंचाई के कारण वहां से चोर करकट का फांद कर पिछले दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे हैं.
थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्लैट में जो लोग रहते हैं वह दिन के एक बजे ही कहीं चले गए थे. शाम को लौटा तो फ्लैट में ताला लगा हुआ था. उन्होंने बताया कि चोर दिन में ही घुसे हैं. उन्होंने कहा कि यह छोटे-मोटे चोर हैं जो आसपास के हैं. उन्हीं लोगों का यह काम लग रहा है. हम लोग जांच कर रहे हैं. जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Siwan News: नमाज पढ़कर लौट रहे शख्स को मारी गोली, पुलिस की मुखबिरी करता था, रईस खान पर लगा आरोप