हाजीपुर: अचानक अगर घर में नकली पुलिस बनकर कोई पहुंच जाए तो एक पल के लिए आप उसे असली समझ लेंगे. कुछ ऐसा ही इन दिनों हाजीपुर में लोगों के साथ हो रहा है. नकली बिहार पुलिस बनकर हाजीपुर में चोर अपना असली खेल खेल रहे हैं. बीते सोमवार को वैशाली के एसपी एसपी मनीष कुमार ने ऐसे ही गैंग के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. कई घटनाओं के बारे में भी बताया.


बताया जाता है कि 12 नवंबर की घटना है. राजापाकर थाना क्षेत्र के हरपुर मुकुंदपुर गांव में पुलिस बनकर एक घर में शराब के नाम पर छापेमारी करने के लिए स्कॉर्पियो से पांच चोर पहुंचे. इसके बाद घर से कीमती सामान, पेटी और दरवाजे पर बांधी गई कुछ बकरी को लेकर जाने लगे. घर वालों ने देखा कि बक्शा और कीमती सामान के साथ दरवाजे से बकरियां गायब हैं.


रात में ही ग्रामीणों ने राजापाकर थाने को इसकी सूचना दी. बताया कि पुलिस बनकर चोर घर में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया. सूचना के बाद छापेमारी करने के लिए पुलिस पहुंची तो पुलिस की गाड़ी देख सभी चोर स्कॉर्पियो, एक बकरी और बक्शा को छोड़कर बाकी सामान लेकर भाग निकले. पुलिस सारे सामान को लेकर थाने चली आई.


नौ नवंबर को भी हुई थी ऐसी ही घटना


बता दें कि बीते नौ नवंबर को चोरों के इसी गैंग ने हाजीपुर के तिसिऔता थाना क्षेत्र के बिजरौली गांव में रात के करीब 11 बजे इस तरह की घटना को अंजाम दिया था. उत्पाद विभाग की टीम के नाम पर शराब के लिए छापेमारी करने पहुंचे और यहां से भी छह बकरी को चुरा कर ले गए थे.


एसपी ने दिया कार्रवाई का निर्देश


इन दोनों मामले में तिसिऔता थाना और राजापाकर थाने में मामला दर्ज किया गया है. वैशाली एसपी मनीष कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम बताकर रात में शराब को लेकर छापेमारी करता था ये गैंग. ये बकरी चोरी करते हैं. कीमती सामान ले जाते हैं. पांच चोरों के शामिल होने की बात सामने आई है. एक स्कॉर्पियो, दो टीन की पेटी, कागजात सहित एक बकरी को बरामद किया था. दोनों थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि कार्रवाई कर मामले का खुलासा करें.


यह भी पढ़ें- Bihar News: यूपी के गोरखपुर में मिली सीवान के तीन लोगों की लाश, फंदे से लटके थे पिता और दो बेटियां