Bihar News: सिवान की यह घटना किसी फिल्मी स्टाइल से कम नहीं, थाने पहुंचकर युवक ने कहा- सर! मुझे गिरफ्तार कर लीजिए
युवक की बात सुनने के बाद पता चला कि मामला गोपालगंज जिले से जुड़ा है. इसके बाद सिवान के मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गोपालगंज के हथुआ थाने को सूचना दी. युवक को जेल भेजा जाएगा.
सिवानः बिहार के सिवान जिले के मुफस्सिल थाने में रविवार की रात करीब 9 बजे एक युवक हाथों में खून से लथपथ चाकू लेकर फिल्मी स्टाइल में पहुंच गया. जब तक पुलिस कुछ समझ पाती वह कहने लगा सर! मुझे गिरफ्तार कर लीजिए. मैंने चाकू मार दिया है. युवक की यह बात सुनकर पुलिस के होश उड़ गए. इसके बाद पुलिस ने युवक को थाने में बैठाया और उसकी पूरी बात सुनी.
गोपालगंज से जुड़ा है मामला
युवक की बात सुनने के बाद पता चला कि यह पूरा मामला गोपालगंज जिले से जुड़ा है. गोपालगंज के हथुआ थाना इलाके के सोहागपुर गांव में रविवार की रात मदन साह के पुत्र शंकर कुमार ने उसी गांव के अनुज पटेल को चाकू मार कर लहूलुहान कर दिया. चाकू अनुज पटेल के गर्दन में लगी. उसके बाद वहां से आरोपी शंकर भागते हुए सिवान जिले के मुफस्सिल थाना पहुंचा जहां उसने थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को घटना के बारे में बताया.
यह भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव के साथ हाथ मिलाने जा रही यह पार्टी, विरोधियों के लिए किसी झटके से कम नहीं, हो गई पूरी तैयारी
उसने कहा कि वह अनुज पटेल के यहां टेंट का काम करता था. करीब 12 हजार बाकी है जो नहीं दे रहा है. इसके बाद उसने गुस्से में उसे चाकू मार दिया. इसके बाद उसने कहा कि उसे गिरफ्तार कर लिया जाए. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और गोपालगंज के हथुआ थाने की पुलिस को सूचना दी. हथुआ थाने की पुलिस सिवान पहुंची और शंकर को हिरासत में लेकर चली गई.
युवक को भेजा जाएगा
हथुआ थाने के दारोगा राकेश कुमार ने बताया कि हम लोगों को सिवान के मुफस्सिल थाने की पुलिस ने सूचना दी थी. इसके बाद हमलोग वहां पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया. युवक को जेल भेजा जाएगा. दारोगा राकेश कुमार ने बताया कि अनुज पटेल को चाकू लगी है. गोरखपुर के एक निजी नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है.
यह भी पढ़ें- Bihar Budget 2022: बिहार में नौजवानों के लिए रोजगार तो किसान की आय तिगुनी करने पर जोर, पढ़ें क्या कह रही है BJP