पटनाः अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur) ने सार्वजनिक जगहों पर खुले में नमाज को लेकर आपत्ति जताई थी. उनके इस बयान के बाद अब उन्हें धमकी मिलने लगी है. बीजेपी के विधायक को विदेशी नंबर से फोन आया है. हरि भूषण ठाकुर का कहना है कि फोन करने वाले ने कहा कि नमाज के साथ-साथ अगर ऐसे सवालों को वह उठाएंगे तो उनकी बोलती बंद कर दी जाएगी.


बीजेपी विधायक को +14242545679 से कॉल आया. विधायक ने कहा कि फोन करने वाले ने कहा कि नमाज के ऊपर बकवास करना बंद करें. फोन पर मिली इस धमकी को लेकर पटना के सचिवालय थाना को उन्होंने पत्र लिखा है. साथ ही भी वो एफआईआर भी दर्ज कराने जा रहे हैं. हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि हम किसी धमकी भरी कॉल से नहीं डरने वाले नहीं हैं. विधायक ने कहा कि फोन करने वाले ने यह भी कहा कि अगर वह ऐसे विवादित मुद्दों के साथ एक खास वर्ग पर बोलना बंद नहीं करेंगे तो बोलती बंद कर दी जाएगी.


यह भी पढ़ें- Manjhi On Liquor: जीतन राम मांझी ने बताया शराब पीने का ‘मंत्र’, मेडिकल साइंस कहता है- थोड़ा-थोड़ा लेना गलत नहीं


इस बयान को लेकर मिली विधायक को धमकी


बता दें कि अपने तीखे बयानों को लेकर हरि भूषण ठाकुर बचौल हमेशा से चर्चा में रहते हैं. हाल ही में बीजेपी विधायक ने कहा था कि खुले में नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कर देना चाहिए नहीं तो आज जो अल्पसंख्यक हैं, कल बहुसंख्यक हो जाएंगे और बिहार को तालिबान बना देंगे. इस बयान के बाद राजनीति गर्मा गई थी.



यह भी पढ़ें- Bihar News: आरजेडी के सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में लाया कार्य स्थगन प्रस्ताव, विशेष राज्य के दर्जे पर फिर से जोर