मोतिहारी: जिला मुख्यालय के चिरैया प्रखंड में गुरुवार को कोचिंग पढ़ने जा रहे तीन बच्चों की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई. जानकारी अनुसार बच्चे सुबह पैदल खेत की मेड़ से होकर कोचिंग जा रहे थे. इसी दौरान खेत के किनारे बने गहरे गड्ढे में डूबने से उनकी मौत हो गई. मृतकों में एक छात्रा और दो छात्र शामिल हैं. घटना के बाद खड़तरी मठकोलासी गांव में कोहराम मच गया है. तीनों बच्चों के शव को चिरैया थाना पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है.


एक-दूसरे को बचाने में गई जान


बता दें कि तीनों बच्चे आठ से दस साल की उम्र के थे. दरअसल, कोचिंग जाने के दौरान पहले एक बच्चा पैर फिसलने की वजह से पानी भरे गड्ढे में गिर गया. पानी अधिक होने की वजह से वो डूबने लगा. ऐसे में उसे बचाने के चक्कर में एक-एक कर दोनों बच्चों ने पानी में छलांग लगा दी, जिससे तीनों की डूब कर मौत हो गई. रास्ते से आने-जाने वाले ग्रामीणों ने बच्चों को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे उन्हें बचा नहीं पाए. 


आगे की कारवाई कर रही पुलिस 


घटना की सूचना पाकर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकाला. वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी. ग्रामीण की सूचना पर चिरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल तीनों शव का पोस्मार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. शव सौंपने के बाद पुलिस आगे की कारवाई कर रही है.


मृतक बच्ची करीना कुमारी के पिता वीरेंद्र दास और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव के तीनों बच्चे प्राइवेट शिक्षण संस्थान में कोचिंग पढ़ने जा रहे थे. बूढ़ी गंडक नदी में आई बाढ़ ने खेत के बीच में कुण्ड बना दिया है, जिसमें तीनों बच्चों का पैर फिसल गया और वे डूब गए.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: ललन सिंह ने चिराग पासवान और तेजस्वी यादव की मुलाकात पर दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा


Bihar Politics: आरसीपी सिंह के 'करीबियों' की ललन सिंह ने की 'छुट्टी', बैठक में कई प्रभारियों की लगाई क्लास