गया: बिहार के गया जिले में शुक्रवार को पैमार नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. घटना जिले के वजीरगंज प्रखंड के पतेड़ मंगरावां पंचायत के सुढनी गांव की है, जहां नहाने के दौरान नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में पुष्कर कुमार, अमरजीत कुमार और सनोज कुमार शामिल हैं. सभी की उम्र 5 से 6 साल बताई जाती है.
बच्ची ने ग्रामीणों को दी सूचना
मृतक के परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चे गांव के पास स्थित सरकारी स्कूल के परिसर में खेल रहे थे. इसी बीच तीनों ने नहाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. लेकिन नदी में पानी ज्यादा होने के कारण तीनों बच्चे डूबने लगे. तभी पास में बैठी एक बच्ची ने इस घटना को देखा और गांव में जाकर परिजनों को घटना की सूचना दी.
पुलिस ने शवों का कराया पोस्टमार्टम
सूचना पाकर परिजन नदी की ओर दौड़े, लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. हादसे के बाद ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत से तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा है. घटना के बाद शवों को वजीरगंज थाना पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है.
घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, एक साथ तीन बच्चों की मौत से गांव में मातम पसर गया है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: लालू यादव के बाद अब तेजस्वी को जेल भेजने की तैयारी? जानें दानिश रिजवान ने क्या कहा