पटनाजेडीयू प्रदेश पदाधिकारियों की आज तीन बजे बैठक होगी. आज के अलावा तीन सितंबर को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और चार सितंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. तीन दिवसीय यह कार्यक्रम पटना में जेडीयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में होगा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सभी प्रदेशों के अध्यक्ष व सांसद सहित वरिष्ठ नेताओं को मिलाकर करीब 75 नेताओं के शामिल होने की संभावना है. जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में करीब 250 नेता शामिल हो सकते हैं. तीन और चार तारीख की होने वाली बैठकों में राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष की एकजुटता पर विचार-विमर्श होगा. 


ऐसा कहा जा रहा है कि किस मोड में जेडीयू विपक्ष की एकजुटता को लेकर आगे बढ़े इस पर चर्चा होगी. 2024 चुनाव को देखते हुए नीतीश की भूमिका राष्ट्रीय स्तर पर क्या हो इस पर मंथन होगा. बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की स्थिति पर आवाज कैसे मुखर करना है इसकी रणनीति बनेगी. पार्टी सदस्यता अभियान शुरू कर सकती है. संगठनात्मक चुनाव पर भी मंथन होगा.


यह भी पढ़ें- Prashant Kishor Statement: बिहार की राजनीति को लेकर PK का बड़ा बयान, अनुभव के आधार पर की भविष्यवाणी


महत्वपूर्ण है ये बैठक


इस बैठक में विभिन्न राज्यों में संगठन विस्तार, चुनाव लड़ने सहित कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है. इसी साल होने वाले गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव सहित अन्य राज्यों में जेडीयू कितने सीटों पर लड़ेगी? गठबंधन में लड़ेगी? अकेले लड़ेगी इस पर मंथन होगा. महागठबंधन सरकार बनने के बाद जेडीयू संगठन की पहली बैठक होने के कारण इन बैठकों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.


मिशन 2024 पर भी चर्चा


महागठबंधन सरकार बनने के बाद जेडीयू की यह बैठक हो रही है इसलिए अपने आप में यह महत्वपूर्ण है क्योंकि आने वाले समय में नीतीश कुमार की पार्टी किस दिशा में आगे बढ़ेगी इस बैठक से यह तस्वीर भी साफ होगी. सीएम नीतीश खुद कई बार बोल चुके हैं कि उनको विपक्ष का प्रधानमंत्री उम्मीदवार नहीं बनना लेकिन जेडीयू, आरजेडी, वामदल समेत अन्य विपक्षी दल उनको पीएम मटेरियल बता चुके हैं. बैठक में यह प्रस्ताव क्या पारित होगा कि नीतीश को विपक्ष का पीएम उम्मीदवार बनाया जाए? यह देखने वाली बात होगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी के पीछे पड़े JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह! कहा- आपको तो याद ही होगी ये बात...