औरंगाबाद: शहर के रफीगंज थाना क्षेत्र के गली धुनिया मुहल्ले में छत की रेलिंग गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. जानकारी अनुसार बुधवार की दोपहर आफत बनकर आई बारिश के कारण छत की रेलिंग गिर गई, जिस कारण ये हादसा हो गया. मृतकों में आती थाना के बिरनामा गांव निवासी 52 वर्षीय राजकुमार यादव, शेरघाटी थाना के चिताब गांव निवासी 65 वर्षीय भुवनेश्वर प्रसाद और गया के राहुल कुमार शामिल हैं. वहीं, घायलों में धुनिया मोहल्ला निवासी राजू प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार, प्रदीप कुमार का 10 वर्षीय पुत्र शनि कुमार, मृतक राजकुमार यादव का 15 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार और रवि कुमार शामिल हैं.
डॉक्टरों ने रेफर किया गया
घायलों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चारों की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थित का जायजा लिया.
लोगों ने कर दी बड़ी गलती
प्राप्त जानकारी के अनुसार धुनिया मुहल्ले के ही किराना व्यवसायी की मौत के बाद आज उनका श्राद्ध कार्यक्रम चल रहा था. उनके घर के बगल में करीब 20 फिट चौड़ी एक खाली जमीन थी. इस खाली जमीन के दोनों तरफ तीन-तीन तल्ले के ऊंचे मकान बने हुए थे. इन मकानों के छत की पांच इंच की घेराबन्दी की गई थी. इसी घेराबंदी का सहारा लेकर बारिश से बचाव के लिए दोनों मकानों के बीच टेंट लगाई गई थी, जिससे खाली जमीन पूरी तरह ढकी हुई थी.
टेंट के नीचे श्राद्धकर्म में शामिल होने आए लोगों को भोजन कराया जा रहा था. इसी बीच तेज बारिश हुई, जिससे टेंट में पानी भर गया और पानी के भार से छत की रेलिंग गिर गई, जिसमें कई लोग दब गए. हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, एक ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. जबकि उसके नीचे खड़े लोग घायल हो गए.
डीएम ने ली जानकारी
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद लाया. इधर, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने रफीगंज अंचलाधिकारी से पूरे मामले की जानकारी ली और इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की. डीएम ने बताया कि घटना बेहद दुखद है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: रेल स्टेशन मास्टर के घर से नकद सहित आभूषण चोरी, बाजार गई थी पत्नी, पड़ोसी के यहां बच्चा